MI vs UP: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आयोजन हो रहा है। इसका एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (UP vs MI) के बीच खेला गया। इसमें मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 183 रनों का लक्ष्य यूपी को दिया। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 110 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस मैच में मुंबई की गेंदबाज ईसी वोंग (Issy Wong) ने लगातार तीन विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है। वोंग ने इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली है। वहीं उनकी हैट्रिक के बल पर ही टीम को आखिरकार 72 रनों की शानदार जीत भी मिली।
ईसी वोंग की बेहतरीन हैट्रिक
एलिमिनेटर मैच में एमआई की गेंदबाज ईसी वोंग (Issy Wong) ने घातक गेंदबाजी की। वोंग ने WPL की सबसे पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। ईसी ने 13वें ओवर में दूसरी गेंद पर पहले किरण नवगिरे, फिर तीसरी पर सिमरन शेख और उसके बाद चौथी पर सोफी एक्लेस्टोन को आउट कर गदर मचा दिया। ईसी ने कुल 4 ओवर फेंके तथा केवल 15 रन दिए और 4 विकेट भी चटकाए।
ईसी वोंग (Issy Wong) की इस शानदार गेंदबाजी के चलते ही टीम को फाइनल मैच में जगह मिल गई है। वहीं ईसी वोंग की इस हैट्रिक ने सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। लोग उनके फैन बन चुके हैं। शायद यही कारण है कि अब उनके हैट्रिक वाडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ईसी के इस हैट्रिक विकेट को देख उनकी खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं।
मैच का हाल
इस मैच में पहले मुंबई इंडियंस ने बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में केवल 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इस पारी में नेट साइवर ने टीम के लिए बेहतरीन बैटिंग की, साइवर ने मात्र 38 गेंदों का सामना करते हुए शानदार नाबाद 72 रन कूटे। साइवर ने 9 चौके और 2 आतिशी छक्के भी लगाए। पूजा वस्त्राकर ने लास्ट में बैटिंग करके महफिल लूट ली। पूजा ने केवल 4 गेंदों में नाबाद 11 रन बना डाले। पूजा वस्त्राकर ने एक चौका और एक छ्क्का भी जड़ा। इसी तरह टीम का स्कोर भी 182 रन पहुँच गया। जिसके जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम सिर्फ 110 रन ही बना सकी। यूपी की ओर से सबसे ज्यादा किरण नवगिरे ने 43 रनों की यादगार पारी खेली।
ये देखिए वीडियो:-
WWW – 𝐅𝐈𝐑𝐒𝐓 𝐄𝐕𝐄𝐑 𝐇𝐀𝐓-𝐓𝐑𝐈𝐂𝐊 IN THE #WPL! 🔥#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #MIvUPWpic.twitter.com/JxJ0kecQ6S
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2023
संजू सैमसन को सूर्यकुमार यादव से बेहतर बताने पर भड़का पूर्व कप्तान, बताया कौन हैं सबसे बेस्ट