Posted inक्रिकेट

माइकल वॉन ने कर दी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका को छोड़ इस ‘कमजोर’ टीम को बनाया T20 वर्ल्ड कप 2026 का चैंपियन

Michael-Vaughan-Ne-Kar-Di-Bhavishvani-Ind-Aus-Sa-Ko-Chod-Is-Kamjor-Team-Ko-Bnaya-T20-World-Cup-2026-Ka-Champions
michael-vaughan-ne-kar-di-bhavishvani-ind-aus-sa-ko-chod-is-kamjor-team-ko-bnaya-t20-world-cup-2026-ka-champions

Michael Vaughan: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिसने क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है। वॉन ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को पीछे छोड़ते हुए एक अन्य टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने का प्रबल दावेदार बताया है।

Michael Vaughan ने इस टीम को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का चैंपियन

Michael Vaughan
Michael Vaughan

दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वॉन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है। उन्होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के पास खिलाड़ियों का ऐसा मजबूत समूह है, जो इस बार उन्हें खिताब दिला सकता है।

यह भी पढ़ें: खत्म हो गया है रवींद्र जडेजा का करियर, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान

इस वजह से जताया भरोसा

न्यूजीलैंड को अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट्स में “अंडरडॉग” माना जाता है, लेकिन बड़े मुकाबलों में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। कीवी टीम अपनी संतुलित प्लेइंग इलेवन, अनुशासित गेंदबाजी और दबाव में शांत रहने की क्षमता के लिए जानी जाती है। पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में लगातार मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी है।

टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण, ऑलराउंडर्स की गहराई और आक्रामक बल्लेबाजी लाइन-अप उन्हें खतरनाक बनाती है, और यही वजह है कि वॉन (Michael Vaughan) को लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 न्यूजीलैंड के लिए खास हो सकता है।

दिग्गजों की राय से अलग वॉन की सोच

जहां ज्यादातर क्रिकेट विशेषज्ञ भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी  मजबूत टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के खिताब का प्रबल दावेदार मानते हैं, वहीं माइकल वॉन (Michael Vaughan) की यह राय काफी अलग और चौंकाने वाली है। खास बात यह है कि उन्होंने न्यूजीलैंड को “डार्क हॉर्स” नहीं, बल्कि सीधे चैंपियन बनने वाली टीम बताया है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से पहली ODI सीरीज की हार का कारण हैं ये 5 खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए बने मुसीबत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...