Miracle Of World Cricket This Great Cricketer Became Alive After Death Defeated Cancer Heath Streak

क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर खूब नाम कमाया है। इस खेल के प्रति उनके समर्पण ने उन्हें महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल कर दिया। आज विश्व क्रिकेट में तमाम ऐसे खिलाड़ियों का नाम बेहद इज्जत के साथ ली जाती है। आज तारीख 23 अगस्त, 2023 है, और आज क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा चमत्कार हुआ है। दरअसल क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कहने के बाद दुबारा जन्म लिया। ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

इस दिग्गज क्रिकेटर ने कैंसर जैसी बीमारी की भी मात दी

Heath Streak
Heath Streak

विश्व क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि एक महान खिलाड़ी जोकि इस दुनिया को छोड़कर जा चुका थे, उन्होंने यू टर्न ले लिया। जिस दिग्गज खिलाड़ी की आज बात हो रही है, उनका नाम हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) है। दरअसल इस पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर को लेकर ऐसी खबरें आई कि उन्होंने आज आखिरी सांस ली। गौरतलब है कि वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित थे। हालांकि इसके कुछ ही समय बाद पता लगा कि हीथ (Heath Streak) जीवित हैं। जिम्बाब्वे के ही दूसरे पूर्व खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने ट्वीट करके इन खबरों का खंडन किया। उन्होंनें हीथ के साथ व्हाट्सअप चैट का भी स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें खुद उन्होंने बताया कि वह जीवित हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए टीम को लेकर सेलेक्टर्स पर फूटा सौरव गांगुली का गुस्सा, इस खिलाड़ी के लिए कही ये बात 

जिम्बाब्वे के महानतम खिलाड़ियों में से एक

Heath Streak
Heath Streak

जिम्बाब्वे के महानतम खिलाड़ियों में से एक हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) 49 वर्ष के हैं और उनके इस दुनिया से जाने की खबरें अफवाह थी। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 65 टेस्ट, 189 वनडे में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उनके नाम 1990 रन और 216 विकेट दर्ज हैं। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में हीथ (Heath Streak) ने 2943 रन बनाने के अलावा 239 विकेट चटकाए। उनके पिता डेनिस स्ट्रीक भी जिम्बाबवे के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं। क्रिकेत जगत हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के योगदानों को हमेशा याद रखेगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!, कोहली-रोहित की वापसी, हार्दिक की छुट्टी

"