Misbah ul Haq : भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पंहुच चूका है। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत समेत दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड की टीम पंहुच चुकी है। विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्वा कप्तान मिस्बाह उल हक़ का फाइनल में पंहुचने वाली टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. आगे हम उनकी भविष्यवाणी के बारें में बताने वाले है।
Misbah ul Haq ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक़ (Misbah ul Haq) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में पंहुचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी जंग इस टूर्नामेंट के दौरान अद्भुत प्रदर्शन करने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम और तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इन दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बहुत शानदार प्रदर्शन किया है,जहाँ भारतीय टीम (Team India) को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा,वहीँ तेम्बा बवुमा की अगुवाई दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 2 ही मैच हारी।
टीम इंडिया का पलड़ा सबसे भारी
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। टीम इंडिया ने तीनों ही क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन से अन्य टीमों पर अपना प्रभाव छोड़ा है। भारतीय टीम ने पुरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार बल्लेबाज़ी,गेंदबाज़ी और फील्डिंग की है। अगर पुरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन को देखा जाए, तो ऐसा लगता है किसी भी टीम को भारतीय टीम को मात देना इतना आसान नहीं है। भारतीय वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध खेलेगी। भारतीय टीम के इसी प्रदर्शन को देखकर मिस्बाह उल हक़ (Misbah ul Haq) ने फाइनल में पंहुचने वाली टीम बताया है।
यह भी पढ़े,,दिवाली के दिन बोर्ड ने किया अचानक किया नई 16 सदस्यीय ODI टीम का ऐलान, ये 5 दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर