Mitchell Santner: क्रिकेट जगत पर कोरोना का असर एक बार फिर देखने को मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद न्यूज़ीलैण्ड की टीम अपने आगामी आयरलैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार थी. न्यूज़ीलैण्ड की टीम को इस दौरे पर तीन वनडे मैच तथा तीन टी20 मैच खेलने है. जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी. ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टी20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान बनाए गये मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं उनका अब आयरलैंड जाना मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा है.
Mitchell Santner हुए कोरोना पॉजिटिव
10 जुलाई से शुरू होने वाले आयरलैंड दौरे पर टीम को 18 जुलाई से टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज को लेकर टीम रविवार को उड़ान भरने वाली थी. लेकिन इस से पहले ही मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से सैंटनर को न्यूज़ीलैण्ड ही रोका गया है. वो टीम के साथ अभी नहीं जुड़ेंगे. कोविड पॉजिटिव हो जाने के बाद उनका सीरीज में खेल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है. अगर सैंटनर ठीक हो जाते है तो ही वो सीरीज में खेलने के लिए क्लियर होंगे. वनडे टीम में सैंटनर को जगह दी गयी थी लेकिन पहले वनडे से -पहले उनके ठीक न होने पर वो टीम से बाहर रह सकते है.
हेल्थ अपडेट पर कोच ने दिया ये बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच शेन जोर्गेनसन ने टीम के उड़ान भरने को लेकर कहा, “जब तक मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ठीक होकर डबलिन नहीं आ जाते तब तक सीरीज के लिये उनकी उपलब्धता पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा,“कोविड एक बड़ी चुनौती है जो कि भविष्य में भी बनी रहेगी. इसकी असंभवनाओं को ध्यान में रखते हुए आपको तैयार रहना होता है और हम सैंटनर के ठीक हो जाने के बाद ही इस पर कुछ भी कह पायेंगे.”
कीवी कोच ने आगे बात करते हुए कहा, “फिलहाल वो (Mitchell Santner) ठीक महसूस कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता है कि हम उन्हें जल्द से जल्द अपने कैंप में शामिल कर सकें, जिसका पता एक हफ्ते बाद किये जाने वाले टेस्ट रिपोर्ट पर निर्भर करेगा कि वो कहां पर हैं और कब तक खेलने के लिये उपलब्ध हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप से पहले हमारे पास तीन दौरों में 11 गेम हैं और एक और दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में हम उन्हें लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.”
आयरलैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की टी20 टीम
वनडे टीम:
टॉम लैथम, (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर , विल यंग.
टी20 मैच:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
और पढ़िए:
टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले टॉप 5 खिलाडी, लिस्ट में एक भारतीय खिलाडी भी शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ इन तीन खिलाडियों की हुई अनदेखी, एक खिलाडी को इंग्लैंड बुलाकर भी नहीं दिया मौका