Mitchell Starc Clean Bowled Abhishek Sharma
Mitchell Starc clean bowled Abhishek Sharma

Mitchell Starc: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जा रहा है। चेपॉक में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पावरप्ले में ही उनके 3 बड़े विकेट गिर चुके हैं, जिसके चलते उनका बड़ा स्कोर खड़ा करने का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच मुकाबले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी खूंखार गेंदबाजी से अभिषेक शर्मा को चलता करते नजर आ रहे हैं।

फाइनल मैच में फ्लॉप हुए अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। मगर आज खिताबी मुकाबले में वे बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। वे मैच के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। अभिषेक ने 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए। केकेआर के दिग्गज तेज गेंदबाज ने उन्हें अपने जाल में फंसाते हुए क्लीन बोल्ड (Clean Bold) कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा के विकेट का वीडियो खुद इंडियन प्रीमियर लीग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की लुटिया डुबोएगा यह खिलाड़ी, हर मैच में होता है फ्लॉप

इस तरह आउट हुए अभिषेक

Mitchell Starc
Mitchell Starc

पहले ओवर की पहली तीन गेंद मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अभिषेक शर्मा के खिलाफ डॉट फेंकी। चौथी गेंद पर अभिषेक ने अपनी जान दांव पर लगाकर दो रन लिए। मगर ओवर की पांचवीं गेंद स्टार्क ने ऐसी फेंकी, जिसके जवाब में अभिषेक शर्मा को हिलने का भी मौका नहीं मिला।

स्टार्क (Mitchell Starc) ने यह गेंद मिडल स्टंप की गेंद पर गुड लेंथ पर फेंकी, जो ऑफ स्टंप की तरफ स्विंग हुई। अभिषेक इस गेंद को समझा नहीं पाए और उन्होंने इसे लेग साइड की दिशा में खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल सीधा जाकर ऑफ स्टंप से टकरा गई।

 

ऐसा है मैच का हाल

Kkr Vs Srh
Kkr Vs Srh

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक देखने को मिल रहा है। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 72/6 है। उनके बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहा है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी शानदार रही है। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 2, जबकि वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, आंद्रे रसल और वरुण चक्रवर्ती ने 1 – 1 विकेट झटका है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए विराट कोहली समेत 3 भारतीय खिलाड़ी, इस अहम मुकाबले में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...