Mitchell Starc Returned To Ipl After A Wait Of 9 Years And Will Be Seen Playing For This Team.
Mitchell Starc returned to IPL after a wait of 9 years and will be seen playing for this team.

Mitchell Starc: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग है। विश्व का हर खिलाड़ी इस लीग में भाग भी लेना चाहता है। आईपीएल ने अब तक बहुत से बड़े-छोटे खिलाड़ियों करियर बनाया है। इस साल यानि 2023 के आईपीएल सीजन में भी कई बड़े खिलाड़ी नजर आए थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक सुपर स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अगले साल 2024 के जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) खुद को ओर बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए वह आईपीएल 2024 में भाग ले सकते हैं।

मिचेल स्टार्क ने किया बड़ा खुलासा

Mitchell Starc
Mitchell Starc

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक पहले आईपीएल 2024 का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट बड़े खिलाड़ियों के लिए विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा भी माना जा रहा है। इसी कारण से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के अलावा इस सीजन कई ओर भी बड़े खिलाड़ी आईपीएल 2024 में भाग ले सकते हैं। हाल ही में विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट को उन्होंने बताया कि उन्हें आईपीएल में खेले करीब आठ साल हो गए हैं। वह निश्चित रूप से अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के कारण आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं।

आपको बताते चलें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इंजरी के कारण इस वक्त प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं। उन के लिए यह साल भी बहुत ही ज्यादा अहम है। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। वहीं इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के दौरे पर इस समय वनडे सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का वे हिस्सा भी नहीं है। माना तो यह भी जा रहा है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले यह तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। हालांकि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अभी तक अपनी इंजरी को लेकर कोई खास अपडेट नहीं दिया है।

मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियर

Mitchell Starc
Mitchell Starc

गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने साल 2015 में आखिरी बार आईपीएल में हिस्सा लिया था। उस साल वह विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल की मजबूत टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे। उनके आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने अब तक आईपीएल के केवल 27 मैचों में हिस्सा लिया है और 7.17 की इकॉनमी रेट से कुल 34 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2014 के आईपीएल सीजन के दौरान पूरे 14 और 2015 में कुल 13 मैचों में आरसीबी की ओर से भाग लिया। 2018 में, उनके कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलने की उम्मीद थी, मगर तब इंजरी के कारण वह उस सीजन का हिस्सा नहीं बन सके थे। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने के कारण आईपीएल नहीं खेला है।

 

इसे भी पढ़ें:-

एशिया कप 2023 के बीच पाकिस्तान में पसरा मातम, नसीम शाह चोटिल होकर हुए बाहर

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 4 ऑलराउंडर और 5 घातक तेज गेंदबाजों को मौका

"