Mitchell Starc: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 14 श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों ने 100 रन की साझेदारी कर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया है।
मगर इसी बीच मुकाबले की शुरुआत में मैदान पर एक ऐसी घटना घटी, जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने मैच के दौरान खेल भावना का परिचय देते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज को जीवनदान दिया। इस वाकिए की एक वीडियो भी इस समय वायरल हो रही है। आइये जानते हैं कि क्या है इस वीडियो में?
Mitchell Starc ने मैच के दौरान दिखाई दरियादिली
दरअसल, श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा, मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइक एंड से बाहर निकल गए थे। स्टार्क ने परेरा की हरकत को पकड़ लिया था और उन्होंने मांकडिंग करने की कोशिश की। हालांकि, स्टार्क ने गेंद को स्टंप पर नहीं मारा। उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े बल्लेबाज को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया।
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की इस खेल भावना के फैंस मुरीद हो गए हैं और वे सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर
यह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के लिए है बेहद महत्वपूर्व मैच
आपको बता दें कि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन दिखा रही है। उन्हें अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। कंगारुओं को पहले भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली। ऐसे में आज की जीत उनके लिए बेहद जरुरी है।
दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए भी यह मैच जीतना काफी जरुरी है। वे भी वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंकाई टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाएं 120 से अधिक रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट