Mitchell Starc: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के वार्म अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है। इनमें से 8 टीमों ने अपना वार्म अप मुकाबला भी खेल लिया हैं। कल ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) के बीच तिरुवनंतपुरम में मैच हुआ। लेकिन उसे मैच में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का बोल बाला रहा। असल में ऑस्ट्रेलिया ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एक शानदार हैट्रिक लेकर वर्ल्ड कप 2023 के लिए बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने इस हैट्रिक के साथ यह ऐलान भी कर दिया है कि वह भी इस टूर्नामेंट में अपना लोहा रखते हैं।
Mitchell Starc ने ली हैट्रिक
मूल रूप से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार (Mitchell Starc) ओर भी घातक बन चुके हैं। बीती रात तिरुवंतपुरम में नीदरलैंड के विरुद्ध एक वार्म अप मैच में उन्होंने खतरनाक अंदाज में अपनी हैट्रिक पूरी की हालांकि इस हैट्रिक को उन्होंने दो अलग-अलग ओवर में मिलकर पूरा किया। बता दें की बारिश के कारण यह मैच केवल 23-23 ओवर का हो गया था।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के 166 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को अंदाजा ही नहीं था कि वह किस तूफान से भिड़ने वाले हैं। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पहले ही ओवर की पांचवी और छठी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया को सफलताएं दिलाई। इसके बाद उन्होंने अपनी हैट्रिक का तीसरा विकेट पारी के तीसरा ओवर की पहली बॉल पर झटका। वे इस हैट्रिक के बाद अपनी जीत की स्माइल करते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी होने लगा है।
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड का वार्म अप मैच
गौरतलब है कि बारिश इस बार वर्ल्ड कप के मैच में बाधा डालने का पूरा काम कर रही है। कल खेले गए दोनों ही मैचों में बारिश ने अपना रंग दिखाया। भारत और इंग्लैंड का वार्म अप मैच तो रद्द ही करना पड़ गया। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच 23 ओवर का मैच निर्धारित हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाएं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 55 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर रहे। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम ने जब 14 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए, तब एक बार फिर से बारिश आ गई और फिर मैच को रद्द ही करना पड़ा। इस बीच मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के नाम सबसे ज्यादा 3 विकेट रहे।
ये देखिए वीडियो:-
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें:-