Mlc-2023-This Player Took 12 Years Old Revenge Of Virat Kohli Defeated Dhoni'S Team Single-Handedly By Taking 5 Wickets

MLC 2023: अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में बीते दिन टेक्कस सुपर किंग्स और सीटल ओरकस के बीच मुकाबला खेला गया। सीटल ओरकस ने इस मैच को 8 विकेटों से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर टेक्कस सुपर किंग्स अपने 20 ओवर में महज 127 रन ही बना सकी।  सीटल ओरकस की तरफ से वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। सीटल ओरकस ने 16 ओवर में ही 2 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।

टेक्कस सुपर किंग्स को मिली करारी हार

Mlc 2023
Mlc 2023

टेक्कस सुपर किंग्स और सीटल ओरकस की टीमें बीते दिन मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में आमने-सामने थी। टॉस जीता था सीटल ओरकस की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टेक्सस सुपर किंग्स ने अपने 20 ओवर में महज 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस बेहद छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीटल ओरकस की तरफ से क्विंटन डीकॉक ने 36 गेंदों में 53 तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 21 बॉल पर 42 रन ठोके। इन पारियों की बदौलत सीटल ओरकस ने टेक्कस सुपर किंग्स को 8 विकेटों से हरा दिया।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान बाहर, तो 14 मैच खेलने वाला बना कप्तान

आरसीबी के गेंदबाज ने दिखाया कमाल

Wayne Parnell
Wayne Parnell

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में बीते दिन सीटल ओरकस ने टेक्कस सुपर किंग्स को 8 विकेटों से धो डाला। बता दें कि टेक्कस सुपर किंग्स बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही थी। इसका श्रेय दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज और आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज वेन पर्नेल (Wayne Parnell) को जाता है । वेन पर्नेल (Wayne Parnell) ने कल मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में टेक्कस सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इस साल वेन पर्नेल (Wayne Parnell) को आरसीबी में रीस टॉप्ले की जगह शामिल किया गया था। उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए इस साल आईपीएल 16 में 9 विकेट चटकाए।

शराब के बिना एक दिन नहीं गुजार सकते ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी, हर घंटे चाहिए एक लिटिल पैग