Moeen ali: इंडियन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करके 10 विकेट की एक तरफ़ा जीत हासिल की है. वनडे सीरीज में 1-0 से भारतीय टीम आगे है. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में भी इंग्लैंड को हराया है. टी20 सीरीज में इंडियन टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था. वनडे मैच में सिर्फ 110 रन पर ढेर होने के बाद से ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर सवाल उठाये जा रहे थे क्योकि चार खिलाडी सिर्फ शून्य के स्कोर पर आउट हो गये थे. ऐसे में इंग्लैंड के आलराउंडर ने टीम की इस हार को अच्छी बात बता कर सभी को हैरान कर दिया है.
भारत से मिली एक अच्छी बात है – Moeen ali
बुमराह और शमी की गेंदबाजी की बदौलत पहले मैच में 10 विकेट की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के ऊपर टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज को हारने का भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली (Moeen ali) ने एक काफी अजीब बयान दिया है.उन्होंने कहा ही की भारत से मिली ये करारी हार एक अच्छी बात है.
मोईन अली (Moeen ali) ने कहा, “टी20 और पहले वनडे में भारत से मिली हार इंग्लैंड के भविष्य के लिए अच्छी है, क्योंकि कई बार हार से अधिक सबक सीखने को मिलता है. हम कुछ मैच हार गए जो हमारे लिए अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उम्मीद है कि हम जीत की राह पर लौटेंगे. इसके यह मायने नहीं है कि हम अभी जीतना नहीं चाहते.”
भारत के खिलाफ मिली हार से ना घबराने की बात करते हुए मोईन अली (Moeen ali) ने कहा, “वह ठीक है और टीम भी ठीक होगी. कुछ बदलने या घबराने की जरूरत नहीं है. टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं और हमें बस एक यूनिट के रूप में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है. हम वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. हमारे पास कई खिलाड़ी हैं, जिनकी वापसी से टीम मजबूत होगी.”
IND vs ENG के बीचे दूसरे वनडे की संभावित प्लेयिंग XI
इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रेग ओवर्टन, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रेंडन कार्स, रीस टॉपली।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जे बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
और पढ़िए:
“कोहली को आप सीधे ही टीम से बाहर नहीं कर सकते….” आशीष नेहरा ने किया कोहली की खराब फॉर्म पर उनका बचाव
दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाडी हो सकता है टीम से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़