Mohammad Kaif Started Playing For Pakistan
Mohammad Kaif

Mohammad Kaif: मोहम्मद कैफ ने लम्बे समेत तक टीम इंडिया में मध्यक्रम बल्लेबाज की भूमिका निभाई। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2006 में खेला था। ऐसे में लम्बे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहने के चलते उन्होंने आखिरकाल 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लेने का फैसला ले लिया। मगर अब उन्हें लेकर कुछ चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।

पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं कैफ?

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने पड़ोसी देश के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। उनका नाम पीसीबी की वेबसाइट में रजिस्टर देख कई भारतीय फैंस उनसे काफी नाराज भी हैं। ऐसे आइये जानते हैं कि इस मामले में पूरे मामले में कितनी सच्चाई है।

कितनी है सच्चाई?

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जिस मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को पाकिस्तानी खिलाड़ी बताया जा रहा है, वो मूल रूप से भी पाकिस्तान है। दोनों का नाम एक जैसा होने के चलते फैंस भ्रमित हो रहे हैं। पाकिस्तानी मोहम्मद कैफ का जन्म सिंध प्रांत के लरकाना जिले में हुआ। वे फिलहाल पाकिस्तान में केवल डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय मोहम्मद कैफ फिलहाल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं।

शानदार रहा करियर

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

43 साल के मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भारत के लिए खेले 13 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 125 एकदिवसीय मुकाबलों में 32.01 की एवरेज से 2753 रन जड़े। वनडे में उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं।

"