Mohammad Rizwan Did Drama Of Getting Injured In Live Match, Video Went Viral

Mohammad Rizwan: शनिवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023)के ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला आपस में खेला, जिसे इंग्लैंड ने 93 रन से अपने नाम किया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी ध्वस्त हो गया। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के अगले चरण में जाने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस अहम मुकाबले में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी उठाने की कोशिश नहीं की। अघा सलमान के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। वहीं, इसी मैच का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे पाकिस्तानी टीम के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आउट होने के बाद ओवर एक्टिंग करते हुए नजर आए।

Mohammad Rizwan ने पार कर दी एक्टिंग करने की हद

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान एक तरफा तो छोड़िए मैच जीतने में भी सफल नहीं हो सकी। हरी जर्सी वाली टीम के सभी बल्लेबाज एक – एक कर पवेलियन लौट गए। इसी क्रम में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी बिना कुछ कमाल किए पवेलियन लौट गए। मगर जाते – जाते वो कुछ ऐसा कर गए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उडाया जा रहा है।

दरअसल, मोईन अली के एक गेंद पर रिजवान ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए और गेंद सीधे स्टंप से जाकर टकरा गई। खुद को क्लीन बोल्ड होता देख रिजवान क्रैम्प का बहाना बनाकर वहीं पिच पर गिर पड़े। अक्सर जब किसी बल्लेबाज को क्रैम्प आता है, तो विपक्षी टीम के अन्य खिलाड़ी उसकी मदद करते हैं, लेकन इंग्लिश खिलाड़ियों ने रिजवान को नजर अंदाज कर दिया। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

Mohammad Rizwan पहले भी बना चुके हैं क्रैम्प का बहाना

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

हो सकता है इस बार मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को सच में क्रैम्प आया हो, लेकिन पिछले कुछ समय से वे लगातार इस बहाने के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक बार पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान किया था। उन्होंने कहा था कि कई बार उन्हें सच में क्रैम्प आता है और कई बार वो सिर्फ एक्टिंग करते हैं।

आपको बता दें कि रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर 36 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं, इंग्लैंड ने मिले 338 रन के जवाब में पूरी पाकिस्तानी टीम 43.3 ओवरों में 244 रन बनाकर ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

"