Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बीते दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने श्रीलंका को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। इस मैच में उनके हीरो रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मज रिजवान (Mohammad Rizwan), जिन्होंने 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इस पारी के बाद भी सोशल मीडिया पर फैंस उनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। दरअसल रिजवान ने 11 अक्टूबर को ट्वीटर के जरिए गाजा के सपोर्ट में एक ट्वीट किया जिसपर लोग भड़क उठे हैं।
मुश्किलों में घिरे मोहम्मज रिजवान
मोहम्मज रिजवान (Mohammad Rizwan) ने श्रीलंका के खिलाफ एक बेहद शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को एक यादगार जीत दिलाई। बता दें कि यह पाकिस्तान द्वारा चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत थी। इसमें सबसे अहम भूमिका रिजवान ने ही निभाई थी। हालांकि इन सबके बीच वह बड़े विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उन्होंने अपने ट्विटर पर अपनी पारी गाजा के लोगों को समर्पित किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको काफी ट्रोल कर रहे हैं। यही नहीं, आईसीसी उनपर बैन भी लगा सकती है। रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। 🤲🏼 जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय।”
गाजा और इजरायल के बीच है जंग का मसला
दरअसल पिछले पांच दिनों से गाजा और इजरायर के बीच युद्ध जैसा माहौल है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले के बाद अभी तक दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इजरायली पीएम नेतन्याहू के ऐलान जंग के ऐलान के बाद इजरायल की सेना और वायुसेना हमास आतंकियों को सबक सिखा रही है। उस गाजा पट्टी पर लगातार राकेट से हमले जारी है जिसे लेकर इजरायल हमेशा से आक्रामक रहा है। गाजा पट्टी इज़राइल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच 41 किमी (25 मील) लंबा और 10 किमी चौड़ा क्षेत्र है. यहां लगभग 2.3 मिलियन लोग रहते है जो दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रो में से एक है। इजरायल गाजा और इसकी तटरेखा पर हवाई क्षेत्र को नियंत्रित करता है। इसी को लेकर ये पूरी जंग है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने मोहम्मद रिजवान को लताड़ा
Isko to jaake Israel ke against ladna chahiye yaha cricket khel Raha ye
— crazyy soul (@crazyyy__soul) October 11, 2023
people who died in gaza waking up from grave after rizwan tributing his ton to them pic.twitter.com/jaJ8zH1KIg
— 🐰 (@firki07) October 11, 2023
Why are we playing cricket woth Pakistan?? When people like Rizwan mock its then we raise hue and cry. Damage is already done
— Rosy (@rose_k01) October 11, 2023
You didn’t utter a single word when Israel was attacked and so many lost their lives?? Shame on you for this tweet.
— Rainbow Salt (@Rainbowsalts91) October 11, 2023
I rate maulvi rizwan’s TRP acting 9/11 pic.twitter.com/U1Q7UgPAGD
— Johns (@JohnyBravo183) October 11, 2023
Wow Terrorist supporter Rizwan.
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) October 11, 2023
— Mr Sinha (@MrSinha_) October 11, 2023
They don’t have electricity. They can’t even watch your century bro 😂
— Sandeep Yadav (@ysandp) October 11, 2023