Mohammad Rizwan Facing Huge Backlash On Social Media For His Tweet Supporting People In Gaza

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बीते दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने श्रीलंका को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। इस मैच में उनके हीरो रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मज रिजवान (Mohammad Rizwan), जिन्होंने 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इस पारी के बाद भी सोशल मीडिया पर फैंस उनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। दरअसल रिजवान ने 11 अक्टूबर को ट्वीटर के जरिए गाजा के सपोर्ट में एक ट्वीट किया जिसपर लोग भड़क उठे हैं।

मुश्किलों में घिरे मोहम्मज रिजवान

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

मोहम्मज रिजवान (Mohammad Rizwan) ने श्रीलंका के खिलाफ एक बेहद शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को एक यादगार जीत दिलाई। बता दें कि यह पाकिस्तान द्वारा चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत थी। इसमें सबसे अहम भूमिका रिजवान ने ही निभाई थी। हालांकि इन सबके बीच वह बड़े विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उन्होंने अपने ट्विटर पर अपनी पारी गाजा के लोगों को समर्पित किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको काफी ट्रोल कर रहे हैं। यही नहीं, आईसीसी उनपर बैन भी लगा सकती है। रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सोशल मीडिया पर लिखा,

“यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। 🤲🏼 जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा ने दिखाया अपनी कप्तानी का धौंस, विराट कोहली के लाख मना करने पर भी कर दी ऐसी हरकत, फिर चुकानी पड़ी कीमत

गाजा और इजरायल के बीच है जंग का मसला

Gaza-Israel Clash
Gaza-Israel Clash

दरअसल पिछले पांच दिनों से गाजा और इजरायर के बीच युद्ध जैसा माहौल है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले के बाद अभी तक दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इजरायली पीएम नेतन्याहू के ऐलान जंग के ऐलान के बाद इजरायल की सेना और वायुसेना हमास आतंकियों को सबक सिखा रही है। उस गाजा पट्टी पर लगातार राकेट से हमले जारी है जिसे लेकर इजरायल हमेशा से आक्रामक रहा है। गाजा पट्टी इज़राइल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच 41 किमी (25 मील) लंबा और 10 किमी चौड़ा क्षेत्र है. यहां लगभग 2.3 मिलियन लोग रहते है जो दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रो में से एक है। इजरायल गाजा और इसकी तटरेखा पर हवाई क्षेत्र को नियंत्रित करता है। इसी को लेकर ये पूरी जंग है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने मोहम्मद रिजवान को लताड़ा

 

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के दिन होगा रंगारंग कार्यक्रम, अरिजीत सिंह करेंगे परफॉर्म, ये दिग्गज सितारें भी रहेंगे मौजूद