Mohammad Rizwan: पाकिस्तान टीम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। पिछले साल भारत में आयोजित किए गए आईसीसी वर्ल्ड कप में इस टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था जहां वह सेमीफाइनल में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। इसके बाद टीम मैनेजमेंट में काफी सारे बदलाव किए गए थे। टीम के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने तीनों फॉर्मैट की कप्तानी से हटने का फैसला किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तब शान मसूद को टेस्ट तो वहीं शाहीन अफरीदी को टी20 की कप्तानी सौंपी थी। इसी बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को टीम की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Mohammad Rizwan को मिली पाकिस्तान टीम में बड़ी जिम्मेदारी
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम में कई अहम बदलाव किए गए। मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद सौंपा गया। वहीं वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता व उमर गुर को गेंदबाजी कोच बनाया गया। इस नई टीम के साथ पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया। हालांकि वहां भी वह बेहतर प्रदर्शन कर पाने में विफल रहे। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारुओं के हाथों 3-0 की शर्मनाक हार के बाद इस टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। इसी बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पूर्व बोर्ड ने एक और बड़ा कदम उठाया है। दरअसल उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया है। बता दें कि वह पहले भी टीम के उपकप्तान रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस गेंदबाज को अजित अगरकर अब कभी नहीं देंगे मौका, टी20 से हमेशा कर दिया बाहर
पाकिस्तान इस दिन करेगी अभियान की शुरुआत
आने वाले समय में एक बार फिर तमाम फैंस के ऊपर क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलने वाला है। दरअसल 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है। बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसका आयोजन किया जाएगा। पहली बार 20 टीमें एक साथ इस टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है जहां भारत, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा मौजूद है। पाकिस्तान का पहला मैच यूएसए के विरुद्ध 6 जून को होगा। वहीं भारत के साथ उनकी भिड़ंत 9 जून को होगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी टीम के कप्तान, तो वहीं मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) उपकप्तान की भूमिका में होंगे।
शराब पीने की वजह से बर्बाद हुआ इस भारतीय तेज गेंदबाज का करियर, वसीम अकरम से भी ज्यादा करता था स्विंग