Mohammad-Rizwan-Was-Out-On-Coetzees-Short-Pitch-Ball-Video-Went-Viral

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 26 खेला जा रहा है। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। अगर वे आज के मैच को गवां देते हैं, तो उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा। मगर पाकिस्तानी खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में असफल रहे हैं।

चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शायद पाकिस्तानी बल्लेबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे। 28 ओवर तक उनकी आधी टीम 141 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को अपने जाल में फंसाकर आउट किया।

गेराल्ड कोएट्जी के जाल में फंसे Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

31 साल के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आज अच्छे टच में नजर आ रहे थे। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर विपक्षियों पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की। मगर गेराल्ड कोएट्जी की घातक गेंदबाजी का वे ज्यादा देर तक सामना नहीं कर पाए।

दरअसल, कोएट्जी ने 16वें ओवर की पांचवी गेंद शॉर्ट पिच फेंकी, जिसपर रिजवान ने पुल्ल शॉट खेलने की कोशिश की। मगर उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हुई। गेंद उनके बल्ले का ऊपरी एज लेकर सीधा विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डॉक के दस्तानों में चली गई। पाकिस्तान के लिए यह तीसरे झटका था। इस पूरी वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: “अब हुआ असली बैज़बॉल” श्रीलंका के सामने केवल 156 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उड़ाई धज्जियां

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने फिर दिखाया निराशाजनक प्रदर्शन

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

इस करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि टीम के सीनियर खिलाड़ी बड़ी पारियां खेलेंगे, लेकिन पिछले कुछ मैचों की तरह इस बार भी पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एक- एक कर सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाकर पवेलियन वापस भेज रहे हैं।

इसी क्रम में पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को भी दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने अपने जाल में फंसाकर आउट कर दिया। रिजवान 27 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का चेला खत्म करेगा यशस्वी जायसवाल का करियर, दो शतक और दो अर्धशतक लगा टीम इंडिया में दोवदारी