Mohammad Shami : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज का शुरूवात हो चुका है जिसके पहला मुकाबला कल मुंबई के एतिहासिक वानखड़े स्टेडियम में खेला गया जहां पर भारतीय टीम ने तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के मदद से 5 विकेटों से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है । सीरीज का दूसरा मुकाबला अब रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा जिससे पहले मोहम्मद शमी ने मोहम्मद सिराज को एक बड़ी सलाह दे दी ।
Mohammad Shami और Mohammad Siraj ने झटके 3-3 विकेट
मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । कप्तान के निर्णय को भारतीय टीम के गेंदबाजो ने सही साबित करके दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के टीम को महज 188 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटककर सभी को प्रभावित कर दिया । मैच में जीत के बाद भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मोहम्मद सिराज को एक सलाह दे दिया।
मोहम्मद शमी ने दिया सिराज को ये सलाह
Of fiery fast bowling spells ⚡️⚡️ in hot Mumbai weather ☀️ to the importance of recovery 👏🏻👏🏻
Pacers @mdsirajofficial and @MdShami11 assemble after #TeamIndia’s win in the first #INDvAUS ODI 👌🏻👌🏻 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥🔽 https://t.co/xwNyvD6Uwk pic.twitter.com/35FrdqEhli
— BCCI (@BCCI) March 18, 2023
पहले वनडे के दोनो हीरो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने डाला है जिसमें मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी एक दूसरे से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे है । इसी वीडियो में मोहम्मद शमी अपने युवा साथी मोहम्मद सिराज को सलाह देते हुए बताया कि विकेट लेने के बाद उन्हे ज्यादा नहीं उछलना चाहिए ताकि वो चोट से अपने आप को बचा सके । उन्होंने कहा खिलाड़ी कभी कभी उत्साह में अपना होश खो बैठते है और चोटिल हो जाते है।
मोहम्मद सिराज अपने सेलिब्रेशन स्टाइल के लिए है प्रसिद्ध
दरअसल मोहम्मद सिराज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन है इसी कारण जब भी वो विकेट लेते है तब वो फुटबॉलर के फेमस सेलिब्रेशन को करते है। वो हवा में उछलकर सेलिब्रेट करते है जिसमें चोट लगने के भी बहुत ज्यादा चांस होता है इसी कारण मोहम्मद शमी ने उन्हें सलाह दिया कि विकेट लेने बाद वो अपना होश नही खोए। भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी इस समय चोटिल है और अगर सिराज भी चोट हो जाते है तो भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा।