Mohammad Shami

Mohammad Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। तब से वह चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

पहले टी-20 में शमी को नहीं मिली थी जगह

Mohammad Shami

अब शमी (Mohammad Shami) को दूसरे टी-20 मैच में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। जिससे उनकी वापसी का इंतजार लंबा हो सकता है। सीरीज के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और अब चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे मैच में भी ऐसे ही चांस हैं।

शमी घरेलू क्रिकेट के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी अभी बाकी है। कयास लगाए जा रहे थे कि शमी (Mohammad Shami) इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी-20 के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

क्या सूर्या की वजह से बाहर रहेंगे शमी?

Mohammad Shami

ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीन स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने का फैसला किया था। जिसके चलते शमी को बाहर रखा गया। तीन स्पिनरों के अलावा अर्शदीप सिंह के रूप में सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया।

लेकिन शमी (Mohammad Shami) को नहीं शामिल किया। जैसा कि सभी जानते हैं कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजी को सपोर्ट करती है। इसलिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर तीन स्पिनरों के साथ उतर सकते हैं।

वहीं शमी की फिटनेस पर भी है सवाल

Mohammad Shami

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शमी (Mohammad Shami) अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। पहले टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल न होने से उनकी फिटनेस पर सवाल उठे थे और अब इस रिपोर्ट ने उन दावों को और पुख्ता कर दिया है। मैच से पहले वार्मअप सेशन के दौरान शमी रनिंग करते समय थोड़ी परेशानी में दिखे। ब्रॉडकास्टर के लिए कमेंट्री कर रहे पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी संकेत दिया कि शमी (Mohammad Shami) थोड़ा लंगड़ाकर चल रहे थे।

यह भी पढ़ें : टी-20 सीरीज के बीच टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सूर्या और संजू समेत कई क्रिकेटरों का होगा डोपिंग टेस्ट