Mohammad Siraj And Rohit Sharma Out Of Boxing Day Test
Boxing Day Test

Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फ़िलहाल 1 – 1 की बराबरी पर है। अब दोनों देशों के बीच श्रृंखला का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) है। इस मैच के लिए भारतीय स्क्वाड में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी होने की संभावना नजर आ रही है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

सिराज – रोहित हुए बाहर

Mohammed Siraj And Virat Kohli
Mohammed Siraj And Virat Kohli

मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक प्रभावशाली साबित नहीं हुए हैं। उन्होंने कुछ विकेट लिए जरूर हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही। कंगारू टीम के बल्लेबाज आसानी से उनके खिताफ रन बना रहे हैं, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह समेत अन्य गेंदबाजों की मेहनत भी बर्बाद हो रही हैं।

ऐसे में अब मेलबर्न टेस्ट (Boxing Day Test) के लिए सिराज को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा भी अगले मैच से बाहर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों के नामों की BCCI ने बनाई लिस्ट

रोहित शर्मा भी होंगे ड्रॉप

Team India
Team India

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं। चाहे बल्लेबाजी की बात हो या कप्तानी की, हिटमैन दोनों ही डिपार्टमेंट में खराब रहे हैं। ऐसे में अब मेलबर्न टेस्ट (Boxing Day Test) से वे खुद ही पीछे हट सकते हैं।

उनके स्थान पर एक बार फिर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभाले हुए नजर आएंगे। जस्सी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में धूल भी चटाई थी। वहीं, प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान छठे नंबर पर बल्लेबाज कर सकते हैं।

Boxing Day Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता