&Quot;लॉकडाउन के कारण मैं आज इधर हूं&Quot; पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान

Mohammad Siraj:आईपीएल 2023 का 27वा मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे और उनकी कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 174 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। मोहाली के मैदान पर यह स्कोर ज्यादा नजर नहीं आ रहा था और ऐसा लग रहा था जैसे पंजाब किंग्स की टीम इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में ऐसी गेंदबाजी दिखाई की पंजाब की टीम के सभी बल्लेबाज ढेर हो गए।

मोहम्मद सिराज ने लिए शानदार 4 विकेट

&Quot;लॉकडाउन के कारण मैं आज इधर हूं&Quot; पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान

पंजाब किंग्स की टीम जब 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब उसकी शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि आरसीबी के बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में ही पंजाब किंग्स को दबाव में ला दिया। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)ने पहले तो सलामी बल्लेबाज अथर्व को एलबीडब्ल्यू आउट किया और उसके बाद उन्होंने पंजाब के बल्लेबाज लिविंगस्टन को आउट करके पंजाब की कमर तोड़ दी। इन शुरुआती झटकों के बाद पंजाब की टीम जीतेश और हरप्रीत की पारी की बदौलत इस मुकाबले में वापसी की कोशिश कर रही थी लेकिन सिराज ने हरप्रीत को आउट करके पंजाब की रही सही कसर भी पूरी कर दी। सिराज के उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया और इस खिताब को पाकर सिराज भी बहुत खुश नजर आए।

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद Mohammad Siraj ने कहा

&Quot;लॉकडाउन के कारण मैं आज इधर हूं&Quot; पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने दिया बड़ा बयान

पहली गेंद थोड़ी छोटी थी और फिर मुझे लगा कि कुछ स्विंग हासिल करने के लिए पूरी गेंदबाजी करनी होगी और यही योजना थी (पहले विकेट के लिए)। मेरे लिए लॉकडाउन वास्तव में महत्वपूर्ण था, क्योंकि इससे पहले मैं अक्सर बाउंड्री के लिए मारा जाता था। मैंने अपनी योजनाओं, अपनी फिटनेस और अपनी गेंदबाजी पर काम किया और अब इसका फायदा मिल रहा है। मैं हमेशा खेल के हर विभाग में सुधार करने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं समझता हूं कि हर संभव तरीके से योगदान देना महत्वपूर्ण है। हमेशा खुद को अच्छा क्षेत्ररक्षक मानता हूं, गलत फील्डिंग हो सकती है लेकिन मैं अपनी फील्डिंग को गंभीरता से लेता हूं।