Mohammad Siraj Took The Wicket By Taking Virat Kohli'S Advice
Mohammad Siraj took the wicket by taking Virat Kohli's advice

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में आज यानि रविवार को दिन का पहला मैच ईडन गार्डंस के ऐतिहासिक मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया है।

इस बड़े स्कोर के बावजूद आरसीबी के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिराज विकेट लेने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli)की राय लेते नजर आ रहे हैं।

मोहम्मद सिराज ने की शानदार गेंदबाज

Mohammad Siraj
Mohammad Siraj

कोलकाता के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 75 रन बना लिए थे। मगर इनमें से तीन ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंके और उन्होंने केवल 20 रन खर्च किए। केकेआर के खूंखार बैट्समैन उनके खिलाफ एक-एक के लिए तरसते हुए नजर आए। इतना ही नहीं खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे फिल साल्ट का विकेट लेकर अपनी टीम को बड़े संकट से भी बचाया।

साल्ट को आउट करने से पहले मोहम्मद सिराज, विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ बातचीत करते हुए नजर आए। ऐसे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि विराट ने सिराज को कुछ खास टिप्स दिए, जिसके बाद वे विकेट लेने में सफल रहे। इस वाकिए का वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढें : “T20 बदल रहा है…”, ट्रेविस हेड ने बताया SRH के हर बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने का राज, टीम इंडिया को दिखाया आईना

ऐसा है मैच का हाल

Kkr Vs Rcb
Kkr Vs Rcb

आरसीबी ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय कुछ ज्यादा सही साबित नहीं हुआ। मेजबान केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 222/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 (36) रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा फिल साल्ट ने सिर्फ 14 गेंदों पर 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

वहीं, आंद्रे रसल ने 24 रन, रिंकू सिंह ने 24 रन और रमनदीप सिंह ने भी 24 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन विल जैक्स और रजत पाटीदार की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर बैकफुट पर धकेल दिया है। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 137/2 है।

यह भी पढें: ‘हमारे लिए कुछ ज्यादा….’ दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बौखलाए पैट कमिंस, कह डाली ढेड़ी बात

"