Mohammad Siraj : भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरा कर रही है और वहां पर टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में कईं सारे प्लेयर्स का खराब प्रदर्शन सामने आ रहा है। इसके चलते टीम को काफी नुकसान हुआ है। टीम अब सही से प्रदर्शन नहीं करनी का खामियाजा भुगत रही है।
और बताया जा रहा है कि टीम में से अब आने वाले सीरीज के लिए कईं खिलाड़ियों का पत्ता साफ़ होने वाला है। इन खिलाड़ियों में एक नाम मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का भी बताया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज बने सबसे महंगे गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की कहानी थोड़ी अटकी हुई नजर आ रही है। क्योंकि पहले बल्लेबाज रन नहीं बना रहे थे और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने इसकी भरपाई कर दी है। अब तक 3 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी तेज गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। इस सीरीज में भारत के लिए सिराज काफी महंगे साबित हुए हैं।
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के सभी मैच खेले हैं। पर्थ में सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके बाद से सिराज (Mohammad Siraj) या तो विकेट लेने में नाकाम हो रहे हैं या फिर विपक्षी टीम को काफी रन देकर एक-दो विकेट ले रहे हैं।
सिराज के प्रदर्शन को देखते हुए छुट्टी संभव
खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट सिराज प्लेइंग से बाहर का रास्ता दिखाने वाला है। खबर सामने आ रही हैं अब चयनकर्ता उनसे काफी नाराज है। उनके प्रदर्शन नहीं करने के चलते अब उन्हें आने वाली सीरीज यानि इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलना असम्भव सा है। इसके चलते अब उनकी जगह कोई ऐसा गेंदबाज रहेगा जो उनकी जगह ले लेगा। क्योंकि सिराज (Mohammad Siraj) ने अब तक खेले मैचों में बहुत कम विकेट्स लिए हैं। और उम्मीद की जा रही हैं कि अब वह टीम में ज्यादा दिन नहीं टिक सकते है।
अनुभवी भुवनेश्वर को मिल सकती जगह
अब सिराज (Mohammad Siraj) कि जगह भारत के अनभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार कि एंट्री टीम में फिर से हो सकती है। बता दें टीम इंग्लैंड पर टी-20 और एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली है। इसके चलते भुवनेश्वर को तेज गेंदबाज कि जगह स्थान मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : कियारा और सिद्धार्थ ने फैंस को दी गुड न्यूज़, जल्द बनेंगे मम्मी – डैडी, हॉस्पिटल में एडमिट हुई एक्ट्रेस