Mohammed Kaif: मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस दौरानपहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में 280 रन से जीत दिलाई। इस बीच मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने भारतीय टीम (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी को भविष्य में टेस्ट फॉर्मेट का महान खिलाड़ी बनने की बात की है। दिलचस्प बात यह है की उन्होंने शुभमन गिल अथवा यशस्वी जायसवाल का नाम नही लिया है।
Mohammed Kaif ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दिलाने में टीम की सहयता की। उनमें से एक खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी थे, जिन्होंने दूसरी पारी में 109 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर टीम को तेजी से बड़ी बढ़त दिलाने का काम किया। इस दौरान मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने उनके बेहतरीन वापसी को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा की,
“ऋषभ पंत… क्या वापसी है! वह एक सीजन में खेल बदल सकते है। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में शतक.. मेरे शब्दों पर ध्यान दें। वह टेस्ट फॉर्मेट में महान बनने के लिए तैयार है।”
Rishabh Pant… What a comeback !! Can change a game in one session, 100s in SA, Eng and Aus. Mark my words, he is set to be a Test great.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 21, 2024
यह भी पढें : मां को जिस काम पर आती थी शर्म, बेटी ने उसी से खड़ा कर दिया 1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले बदली थी किस्मत
टीम इंडिया ने की जीत से शुरुआत

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है। लंबे समय के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने उतरे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 109 रनों की कमाल की पारी देखने के बाद मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भविष्य का महान खिलाड़ी बता दिया है। भारतीय टीम (Team India) अपने इस टेस्ट सत्र में कुल 10 मुकाबले खेलेगी।
जिसमें से दो मैचों की टेस्ट सीरीज बांग्लादेश से खेलनी है। उसके बाद टीम को 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज न्यूजीलैंड से भी खेलनी है और अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में 280 रनों के अंतर से मुकाबला जीतकर शानदार शुरुआत की है।
यह भी पढ़ें ; जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि इस गेंदबाज के आगे थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रेलिया, पिता बनाना चाहते थे अवसर