Video: शमी ने कॉन्वे की हवा में उड़ाई गिल्लियां, तो Csk के खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड होता देख कप्तान हार्दिक का खुला रह गया मुंह 
VIDEO: शमी ने कॉन्वे की हवा में उड़ाई गिल्लियां, तो CSK के खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड होता देख कप्तान हार्दिक का खुला रह गया मुंह 

Mohammed Shami: आईपीएल के 16वें (IPL 2023) सीजन का आगाज आज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने चार बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स खड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं शायद यह निर्णय कप्तान के लिए सही भी साबित होता दिख रहा है। क्योंकि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहला विकेट भी चटका लिया है।

कॉन्वे को किया बोल्ड

Video: शमी ने कॉन्वे की हवा में उड़ाई गिल्लियां, तो Csk के खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड होता देख कप्तान हार्दिक का खुला रह गया मुंह 
Video: शमी ने कॉन्वे की हवा में उड़ाई गिल्लियां, तो Csk के खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड होता देख कप्तान हार्दिक का खुला रह गया मुंह

आपको बताते चलें कि इस मैच में दोनों ही टीमें जीत हासिल कर आईपीएल के नए सीजन की अच्छी शुरुआत करना चाहती हैं। लेकिन, हार्दिक आर्मी का मूड कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है। टीम शुरू में काफी आक्रामक हो रही है। पहला ओवर भी किफायती गया तो वहीं पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गुजरात को पहली सफलता भी दिला दी।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर लगा। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कॉन्वे को क्लीन बोल्ड कर दिया। कॉन्वे मात्र 6 पर एक रन ही बना पाए। उनका इस मैच में फ्लॉप होना चैन्नई की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मोईन अली आए हैं।

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धोनी ने बड़ा दिल दिखाते हुए इन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में दिया मौका

कौन सी टीम जीत में?

Video: शमी ने कॉन्वे की हवा में उड़ाई गिल्लियां, तो Csk के खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड होता देख कप्तान हार्दिक का खुला रह गया मुंह 
Video: शमी ने कॉन्वे की हवा में उड़ाई गिल्लियां, तो Csk के खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड होता देख कप्तान हार्दिक का खुला रह गया मुंह

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में इस दोनों टीमों का मुकाबला अभी तक 2 बार हुआ है, वहीं दोनों ही बार गुजरात ने बाजी मारी है। वहीं तीसरे मैच में जीटी का पलड़ा भारी लग रहा है। टीम में युवा और प्रतिभाषली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं हैं और प्लेइंग 11 भी शानदार हैं।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल।

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर और दीपक चाहर।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- Match Preview LSG vs DC: केएल राहुल या डेविड वॉर्नर? कौन जीतेगा IPL 2023 की पहली बाजी, जानिए मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी