Mohammed Shami Gave A Big Statement After Winning Player Of The Match

Mohammed Shami: रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अपनी लगातार पांचवी जीत हासिल की। इसके साथ ही मैन इन ब्लू के अंक तालिका में 10 अंक हो गए हैं और वे नंबर एक की पोजीशन पर पहुंच गए हैं।

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए गए थे। चोटिल हार्दिक पांड्या के स्थान पर सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर के स्थान पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका दिया गया। सूर्या ने एक फिर निराश किया और सस्ते में आउट हो गए, लेकिन शमी ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया। साथ ही मैच खत्म होने के बाद उन्होंने एक हैरतअंगेज बयान भी दिया।

Mohammed Shami ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन

Mohammed Shami
Mohammed Shami

धमर्शाला में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिशेल के शानदार शतक के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के स्कोर को बांधने में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च किए और 5 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। अवार्ड मिलने के बाद शमी ने कुछ ऐसा बयान दिया, जिसे सुन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शर्म से पानी – पानी हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: “उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए..’ न्यूज़ीलैंड से मिली जीत के बाद खुश हुए रोहित शर्मा, इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ 

अवार्ड प्राप्त करते समय क्या बोले Mohammed Shami?

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया में वापसी के साथ ही प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि उनके लिए टीम इंडिया से बाहर बैठना ज्यादा मुश्किल नहीं रहा, क्योंकि इस दौरान टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा,

“आज मैच में पहला विकेट मिलने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। अगर टीम अच्छा कर रही हो, तो बाहर बैठना मुश्किल काम नहीं है। जब आपके साथी अच्छा कर रहे हैं, तो आपको उनका समर्थन करना चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे। मैं इस बात को अच्छे से समझता हूं।”

हालांकि, शमी के बयान से इतर फैंस का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इतनी अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके गुनाह किया है। ऐसे में संभव है कि रोहित और द्रविड़ आज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन देख खुद काफी शर्मिंदा होंगे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फंसाकर किया आउट, वीडियो हुआ वायरल