Mohammed-Shami-Gave-This-Big-Challenge-To-Pakistan-Before-The-Match

आने वाली 2 सितंबर 2023 को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का क्रिकेट मैच होने वाला है। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी के मैदान में खेला जाएगा। जिसको लेकर भारतीय टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पाकिस्तान को बहुत तगड़ी वार्निंग दे दी है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय टीम में पिछले काफी समय से ही हैं और हर बड़े टूर्नामेंट हो या फिर सीरीज हो उन्हें टीम में जरूर ही मौका मिलता है। इस बार भी वह भारतीय टीम की ओर से बतौर स्टार तेज गेंदबाज मैदान में उतरने वाले हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की सबसे पहले भिड़ंत भी पाकिस्तान के खिलाफ होगी, जिसको लेकर उन्होंने हाल ही में एक बहुत बड़ा बयान भी जारी कर दिया है।

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, “बड़े मैच या टूर्नामेंट जब भी होते हैं, तो तैयारी पूरी रहती है। मुझे यह बिल्कुल भी नहीं लगता है कि हमें ज्यादा विचार करने की जरूरत है। जिस तरह की हमारे पास इसकी गेंदबाजी लाइनअप है, उस हिसाब से तो नहीं। जब बड़े मैच में जाते हैं तो थोड़ा फोकस तथा अच्छी योजना की जरूरत तो रहती ही है। मैं हर प्रकार की कंडीशन तथा किसी भी वक्त गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं। मुझे नई अथवा पुरानी बॉल फेंकने में जरा सी भी दिक्कत नहीं होती है, ना ही मेरा ईगो इस तरीके का है।”

अन्य तेज गेंदबाजों को लेकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा, “तीनों ही बहुत अच्छा बॉल डाल रहे हैं, लेकिन मैच के दौरान तो केवल दो को ही बॉलिंग करनी पड़ेगी। यह निर्णय आखिर मैनेजमेंट ही करने वाला है। हमें तो केवल अपना 100% देने की कोशिश करनी चाहिए और उसके बाद रिजल्ट खुद आपको जरुर मिलने ही वाले हैं। मेरे हिसाब से बस यही एक सामान्य प्लान होना चाहिए। हम लोग ज्यादा उसको व्हाइट बॉल या रेड बॉल बना देते हैं। यदि आपका एरिया बेहतर है, तो मुझे नहीं लगता आपको किसी भी तरह की गेंद में दिक्कत होगी।”

जसप्रीत बुमराह को लेकर बोले मोहम्मद शमी

Mohammed Shami Jasprit Bumrah
Mohammed Shami Jasprit Bumrah

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा, “बहुत लंबे समय से ही जसप्रीत बुमराह नहीं था, कहीं ना कहीं अच्छे खिलाड़ी की कमी आपको हमेशा दिखाई देती ही है। कई मोमेंट ऐसे आते हैं, जहां आपको हमेशा लगता है कि यह खिलाड़ी होता तो या फिर वह प्लेयर नहीं हो पता। मतलब आपको कॉन्फिडेंस सेट करना बहुत जरूरी हो जाता है। जसप्रीत बुमराह के होने से व्हाइट बॉल में बॉलिंग लाइनअप हमारा काफी स्ट्रांग हो जाता है।”

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा।

 

इसे भी पढ़ें:-हार्दिक या गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, कोहली भी मान चुके हैं उसका लोहा

संजू सैमसन नहीं बल्कि यह दिग्गज विकेटकीपर करेगा केएल राहुल को एशिया कप में रिप्लेस, लगाता लंबे-लंबे छक्के