Mohammed Shami Honored With Arjuna Award Received The Award From The President Watch It

Mohammed Shami: टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2013 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही नहीं, इस खौफनाक गेंदबाज ने अकेले दम पर भारतीय टीम को कई सारे मुकाबले जिताए हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान यूपी के इस पेसर ने कहर बरपाते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को धाराशायी किया। इस दौरान शमी (Mohammed Shami) टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें देश के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों यह पुरस्कार हासिल किया।

Mohammed Shami को मिला अर्जुन अवॉर्ड

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले देश के प्रतिष्ठित सम्मान अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उन्होंने इस पुरस्कार को ग्रहण किया। इस दौरान वहां खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ-साथ शमी के परिजन भी मौजूद थे। इस सम्मान को पाने के बाद शमी ने कहा, “यह एक सपने जैसा है। जीवन गुजर जाता है और कितने लोगों को यह हासिल नहीं होता। मुझे बेहद खुशी है कि मेरा नाम इसके लिए नामित किया गया”।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस गेंदबाज को अजित अगरकर अब कभी नहीं देंगे मौका, टी20 से हमेशा कर दिया बाहर

भारतीय क्रिकेट में अविस्मरणीय है Mohammed Shami का योगदान

Mohammed Shami
Mohammed Shami

यूपी के एक छोटे से गांव से आने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 2013 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से वह टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं। उनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 64 टेस्ट, 101 वनडे व 23 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 195 तो वहीं टी20 में 24 विकेट दर्ज हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने 24 विकेट चटकाकर पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा लिया।

शराब पीने की वजह से बर्बाद हुआ इस भारतीय तेज गेंदबाज का करियर, वसीम अकरम से भी ज्यादा करता था स्विंग

"