Mohammed Shami Met The Soldiers Of The Country, Wrote A Special Message In The Name Of India

Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हाल ही में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब एक बार फिर शमी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में भारतीय जवानों से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस पोस्ट पर फैन्स खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

Mohammed Shami ने भारत के जवानों से की मुलाकात

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वर्ल्ड कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मर्मर (Droupadi Murmu) द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके बाद अब उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह भारतीय सैनिकों के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वह जवानों के साथ बातचीत करते और चाय पीते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

“मुझे भारतीय होने पर गर्व है. हमारे सैनिकों को उनके सम्मान, साहस और प्रतिबद्धता के लिए सलाम।”

Mohammed Shami टीम से चल रहे हैं बाहर

Mohammed Shami

वर्ल्ड कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम से बाहर हैं. चोट के कारण वह फिलहाल टीम से बाहर हैं. हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया था. लेकिन चोट के कारण बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें शमी को मौका नहीं मिला है. इसका मतलब ये है कि शमी अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह आईपीएल तक पूरी तरह से रिकवर हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जाना है जाए…’, मोहम्मद शमी ने मुंबई के कप्तान की कर दी भयंकर बेइज्जती, कोहली के छोटे भाई को बताया बेस्ट कैप्टन

बड़ी खबर – हारिस रऊफ ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से टूटा दिल 

"