Mohammed Shami Saved A Person'S Life In Nainital Road Accident, Viral Video

Mohammed Shami: वर्ल्ड कप के हीरो रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह अपनी गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि अपनी दरियादिली की वजह से खबरों में आ गए हैं. शमी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक सड़क दुर्घटना पीड़ित की मदद करते नजर आ रहे हैं, जिसकी कार सड़क से नीचे गिर गई थी. शमी के शेयर करते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है.

Mohammed Shami ने बचाई सड़क दुर्घटना पीड़ित की जान 

Mohammed Shami

वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी को (Mohammed Shami) आराम दिया गया है. शमी इन दिनों नैनीताल में छुट्टियां बिता रहे हैं. इस वीडियो में वह एक्सीडेंट पीड़ित की मदद करते नजर आ रहे हैं. वह दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को अपने हाथ पर पट्टी लगाते हुए दिख रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

“वह बहुत भाग्यशाली है भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया। उनकी कार मेरे कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई. हमने उसे बहुत सुरक्षित बाहर निकाला.”

Mohammed Shami के लिए खास रहा है वर्ल्ड कप

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद शानदार रहा. वह इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 24 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्हें कुछ मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन बाद में उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपने मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया। शमी ने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन का स्तर बरकरार रखा और कई रिकॉर्ड तोड़े.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीचों-बीच BCCI ने की नई नवेली टीम इंडिया का ऐलान, इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे ये खिलाड़ी

IPL ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स अपने इस 9 करोड़ के खिलाड़ी को करेगी रिलीज, भारत का पोलार्ड बोलते हैं लोग