Mohammed Shami Seen With Players Of This Country In Nca, Picture Went Viral

Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी चोट के चलते लंबे अंतराल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। तेज गेंदबाज को चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसकी वजह से वह आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 जैसे दो बड़े टूर्नामेंट में उपलब्ध नहीं थे। इन दिनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिकवरी कर रहे है। इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह दूसरे देशों के खिलाड़ियों के साथ नजर अ रहे है।

इस टीम के साथ नजर आएं Mohammed Shami

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे है, यह उम्मीद की जा रही है की न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते है। इस दौरान एनसीए से भारतीय गेंदबाज नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ नजर आ रहे है।

दरअसल नेपाल की टीम इन दिनों एनसीए में तैयारी कर रही है,ऐसे में शमी पड़ोसी देश के खिलाड़ियों से मिलते और उन्हे कुछ टिप्स देते नजर आ रहे है,भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी के कदम की फैंस खूब तारीफ कर रहे है। वहीं उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें : BCCI के पैसों पर फुल ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चंद मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कर ले रहा है करोड़ों की सैलरी

इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए होंगे अहम

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी से तहलका मचाया था। इस दौरान 7 मुकाबलों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि विश्व कप 2023 में खेले गए फाइनल मुकाबले के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर है।

यह उम्मीद की जा रही है की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट शृंखला में भारतीय टीम मे उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि प्रशंसकों का मानना है की वह 22 नवंबर से खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत मददगार हो सकते है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में ही शमी को लेकर कहा था की वह इस सीरीज में इनका अनुभव टीम के काम आ सकता है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 में मेगा नीलामी में इन 3 खिलड़ियों पर लग सकती सबसे महंगी बोली, इस दिग्गज को मिल सकते है 50 करोड़

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...