Mohammed Shami Slammed Former Pakistani Cricketer Hasan Raza For His Cheating Claims

Mohammed Shami: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अंक तालिका के शिखर पर मौजूद टीम इंडिया ने आठ में से आठ मुकाबले जीते हैं। बता दें कि वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उनकी पूरी टीम का हाथ है। खासकर जब से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम से जुड़े हैं, तब से भारतीय टीम और भी मजबूत नजर आ रही है। इसी बीच शमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है जिसके जरिए उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा (Hasan Raza) को आड़े हाथों लेने के काम किया है।

Mohammed Shami का हसन रजा को करारा जवाब

Mohammed Shami
Mohammed Shami

बीते दिन एक पाकिस्तानी कार्यक्रम के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा ने भारतीय टीम के ऊपर चीटिंग जैसे संगीन आरोप लगाए। दरअसल इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, व विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका है। इसी को लेकर हसन रजा ने कहा था कि यह एक साजिश है। उन्होंने कहा कि विरोधी टीम को कोई और गेंद दी जाती है, वहीं जब भारत के बॉलर गेंदबाजी करने आते हैं, तो उन्हें कोई और अधिक स्विंग वाली बॉल मिलती है। इसी वजह से वह विकेट चटकाने में सफल होते हैं। इसी को लेकर अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उन्हें करारा जवाब दिया है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शमी (Mohammed Shami) ने लिखा,

“शर्म करो यार, गेम पर फोकस करो न कि फालतू बकवास पर। कभी तो दूसरों की सक्सेस इंजॉय करो। छी यार, ये आईसीसी वर्ल्ड कप है कोई आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं है। और आप भी एक प्लेयर रह चुके हैं। वसीम भाई ने समझाया भी था फिर भी। अपने खिलाड़ी पर यकीन नहीं आपको? अपनी तारीफ करने में लगे हैं आप तो, कमाल है।”

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इस धाकड़ गेंदबाज की होने जा रही है वापसी, भारत की ओर से चटकाए हैं 300 से ज्यादा विकेट

वसीम अकरम ने भी जमकर लताड़ा था

Wasim Akram
Wasim Akram

हसन रजा के चीटिंग व गेंद बदलने जैसे बयान को लेकर पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी। दरअसल एक पाकिस्तानी चैनल ए स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि वो अपनी तो बेइज्जति करवाते ही हैं, साथ में हमारी भी बेइज्जति करवाते हैं। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी तवज्जो भी दी थी कि आईसीसी टूर्नामेंट में कोई भी बाहरी दखलअंदाजी नहीं होती। वसीम के बाद अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी हसन रजा की क्लान लगाने का काम किया है।

 

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, बल्कि इस खतरनाक टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया