Mohammed Shami Told Because Of Which Player He Was Dropped From Team India

Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) द्वारा अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया। शमी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं. वह क्रिकेट विश्व कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शमी, वर्तमान में टखने की चोट से रिकवर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदारप्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी के नाम की सिफारिश की थी। व्यक्तिगत चुनौतियों से पार पाने में शमी का दृढ़ संकल्प स्पष्ट था। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें एक खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था।

Mohammed Shami ने सबको किया धन्यवाद

Mohammed Shami

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और अन्य अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को भी बधाई दिया। उन्होंने लिखा,

“आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में बहुत मदद की है और हमेशा मेरे उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है. मेरे कोच, बीसीसीआई, टीम साथियों, मेरे परिवार, स्टाफ को धन्यवाद और मेरे प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए धन्यवाद.. मैं हमेशा अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा. फिर से सभी को धन्यवाद.. अन्य अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को बधाई”.

Mohammed Shami को जब टीम में नहीं मिला रहा था मौका

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया (Team India) में आने के लिए काफी मेहनत की है. शुरुआत में उन्हें टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. टीम में पहले से ही तेज गेंदबाज मौजूद थे. इसके साथ ही एक बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी टीम में शामिल किया गया था जिसके कारण उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा था. रवींद्र जडेजा अपनी चोट के कारण साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में टीम से नहीं जुड़ सके. वहीं शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मौका दिया गया था.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य

भगवान राम और हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त है ये विदेशी खिलाड़ी, रात-दिन करता है पूजा-पाठ, पढ़ता है गीता

"