Mohammed Shami: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। आपको बता दें, इस श्रृंखला के तीन मैच हो चुके है और अभी 2 मैच बाकी है। इस बीच खबरें आ रही है कि इस श्रृंखला में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम में एंट्री हो सकती है। इसी के चलते बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
BGT में मोहम्मद शमी की होगी एंट्री!
दरअसल, बीते दिन सोमवार को बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस पर जानकारी दी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए अनफिट करार दिया है। जिसका मतलब है कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे।
हाल ही में तीसरे टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अधिकारियों से शमी की फिटनेस पर स्थिति स्पष्ट करने कहा था और अब भारतीय बोर्ड ने उन्हें अनफिट घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर लगा बैन, इस हरकत पर BCCI ने लिया एक्शन
बीसीसीआई ने क्या कहा?
आपको बता दें, बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज (Mohammed Shami) की फिटनेस पर अपडेट देते हुए एक बयान जारी कर कि, ” शमी ने पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ 43 ओवर फेंके थे। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैच खेले थे। उन्होंने साथ में ही कई अतिरिक्त एडिशनल बॉलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। जिस कारण से उनके जॉइंट पर दबाव पड़ा था। इस वजह से उनके बाएं घुटने में थोड़ी सूजन आ गई है।
ऐसे लंबे समय तक गेंदबाजी करने की वजह से होता है।” भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने अपने बयान में आगे कहा कि, “मौजूदा मेडिकल एसिसेमेंट के अनुसार, शमी के घुटने को रिकवर होने और गेंदबाजी का लोड लेने में समय लगेगा। ऐसे में उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है।”
Mohammed Shami क्रिकेट करियर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसी के साथ शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 229 विकेट, वनडे में 195 विकेट और टी20 में 24 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में हुए नज़रअंदाज, तो इन खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अमेरिका टीम में हुए शामिल