Mohammed Shami'S Anger Against Those Spreading Fake News
Mohammed Shami

Mohammed Shami: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग एक साल से मैदान से दूर हैं। उन्हें कथित रूप से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी, जो बाद में और सीरियस हो गयी। फ़िलहाल वे रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। इसी क्रम में अटकलें लगाई जा रही थी शमी नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मगर अब तेज गेंदबाज ने इस अटकलों पर जोर देने वालों को कड़ी फटकार लगाई है।

नाराज हुए Mohammed Shami

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके भविष्य को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में फेक न्यूज़ ना फैलाएं। उन्होंने लिखा,

“‘इस तरह की अफवाहें क्यों? मैं रिकवर होने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई ने और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इस तरह बिना आधिकारिक सोर्स वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें। कृपया ऐसी झूठी और झूठी खबरें ना फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना।”

यह भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह 16 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम का बनकर रह गया मजाक

नवंबर से शुरू होगी सीरीज

Team India
Team India

आपको बता दें कि भारत को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद रोहित एंड कम्पनी 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगी। यह श्रृंखला 5 नवंबर तक चलेगी। इसके खत्म होते ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहां वे 5 मैचों बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले लगभग एक दशक से भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

बेहद अहम हैं Mohammed Shami

Mohammed Shami
Mohammed Shami

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने महज 7 मैचों में 24 विकेट हासिल किए और टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर रहे। वहीं, शमी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट, 101 वनडे में 195 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: महीने में 1 बार नहाता है ये भारतीय क्रिकेटर, साथी खिलाड़ी भी बदबू सूंघकर भागते हैं कोसो दूर

"