Mohammed Shami'S Brother Betrayed India
Mohammed Shami

Mohammed Shami: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उम्मीद है कि वे नवंबर आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक वापसी कर लेंगे। मगर उन्हें रणजी ट्रॉफी के शुरूआती चरण के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिससे उनकी वापसी की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं। हालांकि, इसी बीच शमी (Mohammed Shami) के भाई ने भारत छोड़ एक अन्य टीम से खेलने का फैसला लिया है।

Mohammed Shami के भाई ने दिया धोखा

Mohammed Shami
Mohammed Shami

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के भाई मोहम्मद कैफ भी तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शमी की तरह बंगाल का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने उतर प्रदेश के खिलाफ एक मुकाबले में महज 5.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 14 रन खर्च किए और 4 विकेट झटक डाले। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूपी की पारी 60 रन के भीतर ही सिमट गई थी। यही वजह है कि अब एक बार फिरसे उन्हें बंगाल ने अपने खेमे में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: ‘अगले मैच से पहले सोचना….’ एकतरफा जीत के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, बदलाव के दिए संकेत

रणजी में मचाएगा धमाल

Mohammed Shami
Mohammed Shami

दरअसल, रणजी ट्रॉफी का अगला सीजन 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जहां बंगाल को अपना पहला मुकाबला उतर प्रदेश के खिलाफ खेलना है। इस मैच में मोहम्म्मद कैफ भी एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। अनुभव की बात करें तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 6 मैचों में 22 की औसत से 17 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 9 लिस्ट-ए मुकाबलों में कैफ 12 विकेट हासिल कर चुके हैं।

रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की स्क्वाड –

Bengal Cricket Team
Bengal Cricket Team

अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप कुमार घरामी, सुदीप चटर्जी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, युधाजीत गुहा, रोहित कुमार और रिशव विवेक।

यह भी पढ़ें: करियर बचाने के चक्कर में संजू सैमसन ने ताक पर रख दी टीम इंडिया की जीत, लाइव मैच में कर डाली घटिया हरकत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...