Mohammed Shami: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि, अब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए खेल के मैदान में वापसी कर ली है। इस समय शमी (Mohammed Shami) बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। इतना ही नहीं गुरुवार को उनके भाई मोहम्मद कैफ ने भी अपना डेब्यू मुकाबला खेला, लेकिन यह उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह गुजरा।
डेब्यू मैच में ही पिटा दिए रन

गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद कैफ ने बंगाल के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेला। मगर उनके लिए यह यादगार नहीं रहा। कैफ ने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर डाले, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। दूसरी तरफ उन्होंने दिल खोल कर रन भी लुटाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 11 की इकॉनमी से कुल 44 रन खर्च किये। हालांकि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया।
दमदार रहा शमी का प्रदर्शन

34 साल के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने राजस्थान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल किफायती इकॉनमी से 26 रन खर्च किये और 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये। हालांकि, इससे पहले बिहार, मेघालय, मध्य प्रदेश और मिजोरम के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मगर अब उन्हें रंग में लौटता देख टीम इंडिया में उनकी जल्द ही एंट्री तय मानी जा रही है।
ऐसा रहा है मोहम्मद कैफ का करियर

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के भाई पर वापस आएं, तो उनका करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। कैफ ने बंगाल के लिए खेले 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.24 की औसत से 25 विकेट और 9 लिस्ट A मुकाबलों में 26.33 की एवरेज से 12 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, गुरुवार को खेले अपने एक मात्र टी20 में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: अपनी शादी में नागा की एक्स वाइफ को नहीं भूलीं Sobhita Dhulipala , सामंथा रुथ प्रभु को किया कॉपी