Mohammed-Siraj-Clean-Bowled-Babar-Azam-Video-Went-Viral

Mohammed Siraj: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। रोहित और टीम मैनेजमेंट ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव नहीं किया। केवल ईशान किशन की जगह शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।

मैच की बात करें, तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की थी। हालांकि, सिराज के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ ने उनके खिलाफ जमकर बॉउंड्री लगाई, लेकिन अब सिराज ने वही कमाल करके दिखाया है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

Mohammed Siraj ने बिखेरी बाबर आज़म की गिल्लियां

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

शुरूआती ओवर में चौके खाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जबरदस्त वापसी करते हुए पहले सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफ़ीक़ और फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को आउट कर टीम इंडिया को मैच में अपर हैंड दिलाया।

बाबर का विकेट भारत के लिए बेहद जरुरी था। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रन की बड़ी साझेदारी की। हालांकि, सिराज ने बाबर को क्लीन बोल्ड कर खतरनाक दिख रही इस साझेदारी का अंत किया। आइये आपको दिखाते हैं कि कैसे सिराज ने बाबर की गिल्लियां बिखेरी।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, जैनव की हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी

कुछ इस तरह Mohammed Siraj के जाल में फंसे बाबर आजम

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

बाबर आज़म ने सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान के साथ पारी को संभाला। इस दौरान बाबर काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। मगर वे पारी के 29वें ओवर को पार नहीं कर सके, जो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने डाला।

ओवर की पांचवी गेंद को सिराज ने फुल लेंथ पर रखने की कोशिश की। इस दौरान गेंद को पिच से ज्यादा उछाल नहीं मिली और वो नीची रह गई। बाबर इस बॉल को बिलकुल नहीं समझ पाए। उन्होंने बल्ला अड़ाने की कोशिश जरूर की, लेकिन गेंद सीधा जाकर ऑफ़ स्टंप से टकरा गई। इस तरह भारत को बाबर आज़म का बड़ा विकेट मिला। पाकिस्तानी कप्तान ने पवेलियन लौटने से पहले 58 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली।

https://www.instagram.com/reel/CyYGXFZPUt9/?utm_source=ig_web_copy_link

 

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...