Mohammed Siraj : आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को फायदा मिला है। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी द्वारा जारी वनडे में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। वहीं दूसरे तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक बार फिर से विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन गए है। आईसीसी की नई रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने बड़ा बयान दिया है।
Mohammed Siraj ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आईसीसी द्वारा जारी किए गए वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में विश्व का नंबर एक गेंदबाज बन गए है। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान सिराज शानदार प्रदर्शन कर रहे है,उनके प्रदर्शन को देखकर पूरे विश्व में उनकी खूब तारीफ की जा रही है। विश्व का नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा बयान दिया है,जिसकी खूब चर्चा की जा रही है। नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद उन्होंने कहा की,“नंबर 1 रैंकिंग मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती। मेरा लक्ष्य भारत के लिए विश्व कप जीतना है”
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों की 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए हुए है। इस दौरान 16 रन देकर 3 विकेट लेना वर्ल्ड कप 2023 में इनका बेस्ट प्रदर्शन है,यह कारनामा इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ किया था। मोहम्मद सिराज एक मैच विनर खिलाड़ी है,यह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। फैंस को ऐसी उम्मीद है की वर्ल्ड कप में बचे हुए मुकाबलों में भी टीम इंडिया को जिताने में मोहम्मद सिराज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।