Mohammed-Siraj-Happy-After-Becoming-Player-Of-The-Match-In-Test-Against-West-Indies-For-The-First-Time

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गया त्रिनिदाद टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी कर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी थी. लेकिन, टेस्ट के 5वें दिन बारिश ने पूरे प्लान पर पानी फेर दिया और भारतीय टीम को ड्रॉ के साथ संतुष्ट करना पड़ा.

इससे पहले डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. दूसरे टेस्ट में भी भारत ने शानदार शुरूआत की थी. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर भूचाल मचा दिया था. उनके इसी प्रदर्शन को देखते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस खिताब के बाद उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी.

5 विकेट लेने का सिराज को मिला बड़ा ईनाम

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में अपनी घातक गेंद से विरोधी बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. उन्होंने महज 23.4 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट झटके. ये कारनामा उन्होंने महज आधे घंटे के बीच किया. इस दौरान इस घातक गेंदबाज ने जोशुआ डी सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच और शेनन गेब्रियल का शिकार किया.

वहीं वेस्टइंडीज टीम अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 76 रन बनाए. ये दोनों कामयाबी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मिली था. लेकिन, 5वें दिन मैच शुरू ही नहीं हुआ. इस मुकाबले के ड्रॉ होने के बाद जबरदसस्त प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पहली बार टेस्ट में फैन ऑफ मैच बनने को लेकर वो काफी खुश नजर आए.

पहली बार ये खिताब पाकर काफी ज्यादा खुश हूं- सिराज

Mohammed Siraj Player Of The Match

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मैच प्रजेंटेशन पर इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,

”यह टेस्ट में मेरा पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है. इसे हासिल कर बहुत खुशी हुई. तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली. मैंने अपने प्लान को सिंपल रखते हुए अमल किया. जब आप इस तरह की परिस्थितियों में विकेट लेते हैं तो आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है. रोहित भाई ने मुझे सलाह दी कि खुद पर विश्वास रखूं और किसी भी तरह के दबाव के बगैर खेलूं और लुत्फ उठाऊं.”

दरअसल इस युवा भारतीय तेज गेंदबाज की बदौलत ही टीम इंडिया ने वेस्टइडीज को पहली पारी में 255 रन पर ढेर कर दिया था. इसी  के साथ ही भारत ने 183 रन की बढ़त भी दर्ज कर ली थी. आपको बता दें कि सिराज ने दिसंबर 2020 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद से अब यानी अपने 21वें टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के तौर पर चुना गया.

यह भी पढ़ें: विश्व कप के लिए वसीम जाफर ने अगरकर को दी सलाह, शिखर धवन को बनाए कप्तान, तो इन 3 स्पिनर को टीम में करें शामिल

"