Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों सुर्खियों में छाई हुए हैं। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सिराज को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया। इन सब के बीच अब DSP सिराज ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दीं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रोमांटिक फोटा वायरल हो रही है।
जिसके बाद ये दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मशहूर सिंगर की पोती को डेट कर रहे है। तो आइए जानते है क्या है पूरा माजरा…
इस मशहूर सिंगर की पोती को डेट कर रहे है सिराज!
दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम देश की मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की डेटिंग की खबरें तब उड़ी जब हाल ही में आशा भोसले की पोती जनाई भोसले का जन्मदिन था, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कई क्रिकेटर्स (जैसे मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर) भी शामिल हुए थे। इस दौरान जनाई, सिराज के साथ पोज देते नजर आई।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले शिखर धवन की हुई मैदान में वापसी, भारत के लिए फिर से करेंगे बल्लेबाज़ी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
जनाई भोसले के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक में वह डीएसपी सिराज (Mohammed Siraj) के साथ रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं। सिराज और जनाई भोसले की तस्वीर को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए। इन तस्वीरों को जनाई भोसले ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर किया है। जनाई भोसले की पोस्ट में आप देख सकते हैं कि वह दूसरी तस्वीर में मोहम्मद सिराज के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। दोनों की तस्वीर को देखकर फैंस सवाल पूछने लगे।
फैंस कर रहे रिएक्ट
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद अब लोगों ने जनाई भोसले की पोस्ट पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। और तमाम सवाल पूछने शुरू कर दिए है। एक यूजर ने लिखा, “क्या आप सिराज भाईजान (Mohammed Siraj) से शादी करने जा रही हैं?” एक दूसरे यूजर ने तो सिराज को बधाई ही दे डाली। इसके अलावा फैंस ने दोनों को एक दूसरे को फॉलो करने भी बात की। सिराज और जनाई इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं।
यह भी पढ़ें: शिव की भक्ति से बॉलीवुड भी नहीं रहा अछूता, मुंह पर काला कपड़ा बांध महाकुंभ में पहुँचा ये मशहूर सेलेब्रिटी