T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया की चयन समिति जल्द ही वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। इस दौरान प्रशंसकों का यह कहना है की आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व कर रहे टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हे भारतीय टीम के अल से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
IPL 2024 में फ्लॉप हुए मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। उन्होंने इस सीजन 6 मैचों में गेंदबाजी के दौरान केवल 4 विकेट ले सके है। इस दौरान उन्होंने 10.41 की ईकानमी से रन खर्चे है। उनके फ्लॉप प्रदर्शन के कारण फैंस का यह कहना है की वह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर रह सकते है।
T20 World Cup 2024 में ये खिलाड़ी हो सकता है शामिल

फैंस का यह मानना है की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। केवल दो मैचों में ही अपनी शानदार गेंदबाजी से सनसनी बने मयंक यादव ने दोनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें ; ‘उसने GT को बर्बाद कर दिया’, गुजरात की लगातार हार पर भड़का ये दिग्गज, हार्दिक पांड्या को सुनाई जमकर खरी खोटी
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन से जीता सबका दिल

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में डेब्यू किया और 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए सबको खूब प्रभावित किया। इस मैच में 3 विकेट हासिल कारण टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके बाद अगले ही मैच में आरसीबी के विरुद्ध शानदार गेदबाज़ी करते ही 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। दोनों ही मुकाबलों में यह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इनके शानदार खेल को देखते हुए फैंस का यह कहना है की भारतीय टीम के चयनकर्ता इन्हे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकते है।
यह भी पढ़ें ; अजय और अक्षय ने जिस फिल्म को मारी लात, उसी किरदार की वजह से शाहरूख खान बने थे बॉलीवुड के सुपरस्टार