Mohammed Siraj Out Of T20 Against England
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 31.15 की औसत से 20 विकेट हासिल किए। इसी बीच अब खबर आ रही है कि सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर चयनकर्ता युवा गेंदबाजों को आजमाने की योजना बना रहे हैं।

Mohammed Siraj हुए बाहर

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने वाली है और इसके लिए स्क्वाड की घोषणा 12 जनवरी तक किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को इस टी20 सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। चयनकर्ता उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए यह निर्णय ले सकते हैं। उनके स्थान पर युवा गेंदबाजों में वंशिगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता हैं। हालांकि, सिराज इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा होंगे। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका खेला जाना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया निराश

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

30 साल के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखाया। एक तरफ जहां जसप्रीत बुमराह कंगारू बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरह सिराज से काफी रन लुटाए। उनके प्रदर्शन की फैंस काफी आलोचना भी कर रहे हैं। मगर उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना लगभग निश्चित माना जा रहा है और दुबई की पिचों पर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

ऐसा रहा है करियर

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत के लिए वनडे प्रारूप में 15 जनवरी 2019 को डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 44 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं और इस दौरान सिराज ने 5.18 की इकोनामी रेट से रन खर्च करते हुए 71 विकेट हासिल किए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में 1 फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 100 विकेट और टी20 में 14 सफलताएं चटकाई हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के दोनों बेटों समेत भतीजे को मिला डेब्यू का मौका