Mohammed Siraj Will Be Out Of The Last 2 Test Matches
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 रोमांचक मोड़ पर है। दोनों देशों के बीच खेला गया पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया। वहीं, दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए मेजबानों ने जीत दर्ज की। श्रृंखला का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। उन्हें सीरीज के अगले दोनों मुकाबले से बाहर किया जा सकता है।

बाहर होंगे Mohammed Siraj

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। 3 टेस्ट की 6 पारियों में उनके नाम 13 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है, ऐसे में उनका यह प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह 21 विकेट ले चुके हैं। यही वजह है कि अब श्रृंखला के शेष मुकाबलों से उन्हें बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट 

यह गेंदबाज लेगा हिस्सा

Team India
Team India

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। शमी अभी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अगला टेस्ट 26 दिसंबर से पहले वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होकर टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही खेल के मैदान से दूर चल रहे थे। मगर हाल ही में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए मैदान पर वापसी की है और अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया है। इसलिए अब जल्द ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया का टिकट थमाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण हैं अगले मुकाबले

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले दो मुकाबले क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी से मेलबर्न एवं सिडनी में खेल जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र के फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित एंड कम्पनी को यह दोनों मैच जीतने होंगे। ऐसे में भारत अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये 2 धाकड़ खिलाड़ी करेंगे प्लेइंग XI में रिप्लेस

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...