Mongolia: इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को एशिया क्वालीफायर ए में मंगोलिया का सामना सिंगापुर से हुआ है। इस मैच में मंगोलिया की टीम ने एक बार फिर शर्मनाक प्रदर्शन दिखाते हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। आइये आपको मैच की पूरी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि इस मुकाबले में क्या कुछ रिकॉर्ड बने हैं।
10 रन पर ढेर हुई पूरी टीम
बंगी में खेले गए इस क्वालीफायर मुकाबले में सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह सही साबित हुआ। उन्होंने मंगोलिया (Mongolia) को महज 10 रन के स्कोर पर समेत दिया। टीम के सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए। मंगोलिया के टॉप रन स्कोरर गैंडेमबेरेल गनबोल्ड और ज़ोलजावखलान शूरेंटसेटसेग रहे, जिन्होंने 2 – 2 रन बनाए।
सिंगापुर की तरफ से हर्ष भारद्वाज ने 4 ओवर में 3 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किए। उनके अलावा अक्षय पूरी को 2, जबकि राहुल शेषाद्रि और रमेश कालीमुथु को 1 – 1 सफलता मिली। वहीं, 11 रन के लक्ष्य को सिंगापुर ने महज 5 गेंदों में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब
Mongolia के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
मंगोलिया (Mongolia) द्वारा बनाया गया 10 रन का स्कोर मेंस टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। उन्होंने 10 ओवर में 10/10 रन का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले आइल ऑफ मैन ने पिछले साल स्पेन के खिलाफ़ 8.4 ओवर में 10 रन बनाए थे। आपको बता दें कि मंगोलिया के नाम मेंस टी20 इंटरनेशनल में चार सबसे कम स्कोर दर्ज हैं और उन्होंने ये सभी स्कोर 2024 में बनाए हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे रन रेट का रिकॉर्ड भी स्थापित किया है। उन्होंने 10 ओवर में 10 रन बनाए। इस तरह उन्होंने एक ओवर में औसतन केवल एक रन बनाया।
साथ ही मंगोलिया (Mongolia) के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल नेपाल के खिलाफ एशियाई खेलों में 314 रन दिए थे। यह अब तक का ओवरऑल टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच को नेपाल ने 273 रनों के बड़े अंतर से जीता था। मंगोलिया की टीम सिर्फ़ 41 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची