Mpl 2023 Rahul Tripathi Hit 42 Runs In Just 10 Balls
mpl 2023 rahul tripathi hit 42 runs in just 10 balls

MPL 2023: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 (MPL 2023) में बीते दिन ईगल नासिक टाइटंस और पुनेरी बप्पा के बीच मैच खेला गया। इस धमाकेदार मुकाबले में पुनेरी बप्पा ने तीन विकेट से नासिक टाइटंस को पराजित कर दिया। पहले खेलकर नासिक टाइटंस की टीम ने 131 रन बनाए थे। उनकी टीम के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने एक बेहतरीन पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 41 गेंदों का सामना करके 60 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। इसके परिणामस्वरूप उन्हें यह मैच गंवाना पड़ा।

राहुल त्रिपाठी का संघर्ष गया बेकार

ईगल नासिक टाइटंस और पुनेरी बप्पा की टीमें कल महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीता था पुनेरी बप्पा की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी ईगल नासिक टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो बल्लेबाज केवल 34 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने एक बेहतरीन पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 41 गेंदों का सामना करके 60 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। अंत में पूरी टीम महज 131 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने पार की अश्लीलता की सारी हदें, वाइफ संग दिए अतरंगी पोज, सोशल मीडिया पर इंटीमेट तस्वीरें हुई लीक

ईगल नासिक टाइटंस को मिली करारी हार

Rahul Tripathi
Rahul Tripathi

ईगल नासिक टाइटंस द्वारा मिले 132 रनों का पीछा करने उतरी पुनेरी बप्पा की टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक सधी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 34 रन जोड़े। पवन शाह ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मध्यक्रम में यश क्षीरसागर ने 25 तो वहीं अद्वय शिदेय ने भी 27 रन बनाए। इन पारियों के दम पर पुनेरी बप्पा ने तीन विकेट रहते ही ईगल नासिक टाइटंस को हरा दिया। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की शानदार पारी बेकार चली गई।

पृथ्वी शॉ को अपने प्यार के जाल में फंसाकार करोड़ों लूटना चाहती थी ये खूबसूरत लड़की, पुलिस ने किया भंडाफोड़