MS Dhoni : आईपीएल 2024 के शुरू होने के पहले ही यह कयास लगाया जा रहा था की टीम के पूर्व कप्तान एवं महान क्रिकेटर एमएस धोनी इस सीजन के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते है। चेन्नई सुपर किंग्स के एक पोस्ट के बाद इन अटकलों को और तेज कर दिया है। दरअसल आज 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच चेन्नई के चेपाक के मैदान पर खेले जा रहे मैच के टॉस से ठीक पहले चेन्नई की टीम ने दर्शकों से एक खास अपील की है, जिसके बाद से एमएस धोनी (MS Dhoni) के सन्यास को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है।
MS Dhoni करेंगे सन्यास का ऐलान?
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम चेन्नई के अपने घरेलू मैदान पर पहली बार खेल रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच के टॉस से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने आधिकारिक अकाउंट पर दर्शकों से एक खास अनुरोध किया है। जिसके बाद से यह संभावना व्यक्त की जा रही है की आज एमएस धोनी (MS Dhoni) आज सन्यास का ऐलान कर सकते है। चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के खिलाफ टॉस से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की,“दर्शकों से मैच के बाद रुकने का खास अनुरोध है। आपके लिए कुछ खास हो सकता है। “
यह भी पढ़ें ; “पूरे सीजन में ही हमने”, 13 मैचों के बाद फूटा हार्दिक पंड्या का गुस्सा, बताया क्यों मुंबई इंडियंस का हुआ बेड़ागर्क
क्या चेन्नई में अंतिम बार खेल रहे है एमएस धोनी?
टीम इंडिया के दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने सीजन की शुरुआत होने से ठीक पहले ही चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी। इस सीजन वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही खेलते हुए नजर आ रहे थे,इस दौरान उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में कुल 136 रन बनाएं है,इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.67 का रहा है।
चेन्नई के इस पोस्ट के बाद से इस बात को लेकर फैंस के बाद यह चर्चा तेज है की क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेले जा रहे मैच के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते है? खैर यह देखना दिलचस्प होगा की मैच के बाद चेन्नई की टीम दर्शकों के लिए क्या खास होने की बात कर रही है।