Ms Dhoni Can Play In Ipl 2025, Purva Cricketer Suresh Raina Said A Big Thing

MS Dhoni : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है की वह आईपीएल में अगले सीजन खेलेंगे या नहीं। इस बीच उनके साथी खिलाड़ी रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना और पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इसको लेकर बड़े संकेत दिए है की पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग में एक और सीजन खेलते हुए दिखाई दे सकते है। जिसके बाद से फैंस के बीच इस खबर की बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है।

IPL 2025 खेलेंगे MS Dhoni?

Ms Dhoni
Ms Dhoni

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा नीलामी का आयोजन किया जाना है, ऐसे में यह चर्चा बड़ी तेजी से बनी हुई है की पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अगले साल वह आईपीएल में खेलेंगे या नहीं? यहीं प्रश्न हाल के दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में लंबे समय तक एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेलने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) से पूछा गया।

उस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया की चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे। सुरेश रैना के अतिरिक्त भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने भी यह कहा की जिस तरह के फार्म में बीते संस्करण में वह खेलते हुए दिखाई दिए। उस हिसाब से वह एक और सीजन खेलते हुए दिखाई दे सकते है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दी शर्मनाक हार की धमकी, तो रोहित शर्मा ने किया पलटवार, बोले- मजे लेने दो उन्हें…

बेहतरीन रहे है इनके आंकड़े

Ms Dhoni
Ms Dhoni

पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने अब तक 5 खिताब अपने नाम किए है। हालांकि आईपीएल 2024 के ठीक पहले उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी। वहीं वह पूरे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई दिए थे, पिछले सीजन में इनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज भी शानदार रहा था।

उन्होंने 14 मैचों की 11 पारियों में 53.66 की औसत से 161 रन बनाएं थे, इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 220.54 का रहा था। वहीं पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो धाकड़ खिलाड़ी ने 264 मैचों की 229 पारियों में 39.12 की औसत से 5243 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से कुल 24 फिफ्टी निकली है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-कोहली-धोनी को किया बाहर, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

"