Ms Dhoni: एमएस धोनी (MS Dhoni) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं…ये खबर एक बार फिर वायरल हो रही है. आईपीएल 2025 में बुधवार को धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा लेकिन इस मुकाबले के शुरू होने से पहले एक बार फिर धोनी की रिटायरमेंट लेने की खबरे ट्रेंड हो रही है.
इसी बीच हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताने का प्रयास करेंगे कि क्यों महेंद्र सिंह धोनी चाहकर भी इस समय टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बन सकते? अगर आप भी इस विषय के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सेक्शन को ध्यान से पढ़ें.
Dhoni क्यों नहीं बन सकते टीम इंडिया के हेड कोच?

कोई व्यक्ति भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए तभी आवेदन कर सकता है जब वह किसी भी तरह का प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा हो. एमएस धोनी (MS Dhoni) की बात करें तो उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. यानी कोई भी सक्रिय खिलाड़ी जो किसी भी तरह का प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहा हो, वह भारतीय टीम का कोच नहीं बन सकता। हालांकि धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी, ऐसे में धोनी चाहे तो आगे भी बिना आईपीएल से संन्यास लिए टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़ सकते हैं.
IPL से संन्यास लेने की संभावना
इस समय एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल से संन्यास लेने की संभावना भी कम नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2025 में अपने 11 में से 9 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इसके बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. धुरंधर प्रशंसकों से लेकर एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों तक, हर कोई यह मानने लगा है कि धोनी का समय खत्म हो चुका है और उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. 43 वर्षीय धोनी इस बार आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं।
गौतम गंभीर संभाल रहे है हेड कोच की जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया था. तब से लेकर अब तक गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार रहा है लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. ऐसे में गौतम गंभीर अब आगामी समय में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को 18 साल के बाद इंग्लैंड में जाकर टेस्ट सीरीज जितवाने का भरपूर्ण प्रयास करेंगे.
Also Read…‘मुझे ये दर्द कभी नहीं भूलेगा’ – कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ICU में 5 दिन तक रही तड़पती……