Ms Dhoni Did Dandiya Dacne In Anant Ambani'S Pre-Wedding.
MS Dhoni did Dandiya Dacne in Anant Ambani's pre-wedding.

MS Dhoni: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में धूम-धाम से किया जा रहा है। देश – विदेश की कई बड़ी हस्तियां यहां पहुंची हैं। टीम इंडिया (Team India) के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ इस फंक्शन को अटेंड करने पहुंचे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें माही अपनी पत्नी साक्षी और सीएसके के पूर्व साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

MS Dhoni के उठाया डांडिया का लुत्फ़

Ms Dhoni
Ms Dhoni

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग कार्यक्रम तीन दिन का है ऐसे में स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो किस दिन का है, लेकिन एमएस धोनी, साक्षी और ब्रावो काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि तीनों एक गुजरात गाने में डांडिया कर रहे हैं।

धोनी (MS Dhoni) ने इस दौरान लम्बे बाल किए हुए हैं। उन्होंने क्रीम कलर का कुर्जा और पजामा पहना हुआ। साथ में माही ने वाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं, जो काफी कूल लग रहे हैं। साक्षी और ब्रावों के अलावा उनके अन्य दोस्त भी आस पास नजर आ रहे हैं। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यु-टर्न, अब CSK नहीं, बल्कि इस टीम के लिए अचानक शाइन किया कॉन्ट्रैक्ट

देश विदेश से आए बड़े-बड़े खिलाड़ी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

गौरतलब है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के अलावा क्रिकेट जगत के और भी कई सारे सितारे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग कार्यक्रम अटेंड करने पहुंचे हैं। रोहित शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ज़हीर खान, सचिन तेंदुलकर, ड्वेन ब्रावो, टिम डेविड, ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन और अनेकों क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों की शादी में एन्जॉय करते हुए तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं।

हाल ही में एमएस धोनी और साक्षी की एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। यह तस्वीर भी पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई थी।

यह भी पढ़ें : BCCI से डरकर श्रेयस अय्यर ने फिर से की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस टीम के लिए उतरे मैदान पर

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...