MS Dhoni : आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में चंद घंटे ही शेष रह गए है,आज 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण का आगाज हो जाएगा। आईपीएल के नए संस्करण के शुरुआत होने से पहले 5 बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल की मैच फीस को लेकर खूब चर्चा की जा रही है। पूर्व भारतीय दिग्गज एमएस धोनी आईपीएल से होने वाली मोटी कमाई के बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
IPL से होती है MS Dhoni की मोटी कमाई

टीम इंडिया को विश्व कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंप दी है। इस बीच कुछ फैंस एमएस धोनी को आईपीएल में मिलने वाली मैच फीस को लेकर चर्चा कर रहे है,की एमएस धोनी को एक मैच के लिए कितने रुपये मिलते है।
आपको जानकारी के लिए बता दें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है,ग्रुप चरण के दौरान टीमों को 14 मुकाबले खेलने होते है ऐसे में एमएस धोनी को एक मैच में 85.71 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक एमएस धोनी आईपीएल से 176 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके है।
IPL 2024 से शुरू से पहले छोड़ी CSK की कप्तानी

आईपीएल 2024 के शुरू होने के ठीक पहले इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया है। भारतीय दिग्गज एमएस धोनी की जगह अब युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 5 बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद से ही टीम इंडिया को विश्व कप जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे। आईपीएल 2022 के दौरान शुरुआत में रवींद्र जडेजा ने टीम की कप्तानी किया था लेकिन संस्करण के बीच में फिर एमएस धोनी को कप्तानी सौंप दिया गया था। एमएस धोनी को लेकर इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है की आईपीएल 2024 उनका अंतिम संस्करण हो सकता है।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 में ये महान रिकार्ड अपने नाम कर सकते है रोहित शर्मा, धोनी-विराट भी नहीं कर पाए है ये कारनामा